Advertisement
  • होम
  • खेल
  • प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3: पंजाब रॉयल्स टीम के पहलवानों की पूरी सूची और रेसलिंग के मुकाबलों में उनकी उपलब्धि

प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3: पंजाब रॉयल्स टीम के पहलवानों की पूरी सूची और रेसलिंग के मुकाबलों में उनकी उपलब्धि

Punjab Royals full schedule and fixtures in PWL 3: प्रो रेसलिंग लीग का सीजन-3 जल्द ही शुरू होने वाला है. लीग के लिए पहलवानों की नीलामी पहले ही हो चुकी है. टीमें अपने पसंदीदा पहलवानों को खरीद चुकी हैं. इस लीग में कुछ छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें से एक पंजाब रॉयल्स की टीम भी शामिल है.

Advertisement
पंजाब रॉयल्स टीम
  • January 7, 2018 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली.  प्रो रेसलिंग लीग का सीजन 3 जल्द ही शुरू होने वाला है. लीग के लिए पहलवानों की नीलामी पहले ही हो चुकी है. टीमें अपने पसंदीदा पहलवानों को खरीद चुकी हैं. इस लीग में कुछ छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें से एक पंजाब रॉयल्स टीम भी शामिल है. बाकी टीमों की तरह पंजाब की टीम के पास भी 9 पहलवान हैं जिसमें की महिला रेसलर भी शामिल हैं. ऐसे आईये जानते हैं पंजाब रॉयल्स टीम के पहलवानों और उनकी उपलब्धि के बारे में. टीम में कुछ चर्चित चेहरे भी हैं. कौन सा पहलवान किस किलोग्राम वजन में कुश्ती लड़ेगा और उसकी रेसलिंग में क्या उपलब्धि में ये सब कुछ आज हम आपको बताएंगे.

उत्कर्ष काले (57 किलोग्राम)

चार बार नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड पदक जीत चुके उत्कर्ष काले इस बार 57 किलोग्राम वर्ग में पंजाब रॉयल्स की तरफ से खेलेंगे. उत्कर्ष ने साल 2017, 2015, 2014 और 2013 में नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.  इसके अलावा उन्होंने 2016 में सीनियर एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. उत्कर्ष 2016 में ओलपिंक एशियन क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में भी कांस्य पदक जीत चुके हैं. काले ने साल 2011 में सीनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीत भारत का नाम रोशन किया था.

बेकबुलाटोल इल्यास ( 65 किलोग्राम)

रूस के इल्यास इस बार 65 किलोग्राम वर्ग में पंजाब की तरफ से लड़ते दिखाई देंगे. बेकबुलाटोल ने साल 2017 में यूरोपियन चैंपियनशिप और ईवान यार्गिन ग्रांड प्रिक्स में गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा उन्होंने 2016 में वर्ल्डकप में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया था.

जितेंद्र ( 74 किलोग्राम)

भारतीय पहलवान जितेंद्र इस साल पंजाब की तरफ से 74 किलोग्राम में लड़ते दिखाई देंगे. जीतेंद्र ने साल 2015, 2016 और 2017 के नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीते है. इसके अलावा उन्होंने साल 2017 में एशियन इंडोर चैंपियनशिप में भाग लिया था. जितेंद्र इसके अलावा कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा चुके हैं.

मौसम खत्री ( 92 किलोग्राम)

भारतीय पहलवान मौसम खत्री इस बार पंजाब रॉयल्स के तरफ से 92 किलोग्राम वर्ग में लड़ेंगे. साल 2017 में नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने मौसम ने 2010 में दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक भी जीता था. इसके साथ ही उन्होंने साल 2014 और 2015 में भी नेशनल गेम्स में रजत पदक भी जीता था.

जैनो प्रेट्रीएसविली ( 125 किलोग्राम)

जॉर्जिया की पहलवान जैनो इस बार 125 किलोग्राम वर्ग में पंजाब का प्रतिनिधित्व करेंगे. जैनो साल 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड पदक अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा इसी साल उन्होंने अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. जैनो 2016 के रियो ओलपिंक में भी कांस्य पदक जीत चुके हैं. साल 2015 में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक भी जीता था.

निर्मला देवी ( 50 किलोग्राम)

भारत की महिला पहलवान निर्मला देवी इस बार 50 किलोग्राम वर्ग में अपना जलवा दिखाएंगी. निर्मला ने पिछले साल 2017 में नेशनल गेम्स में रजत पदक जीता था. इसके साथ ही वह साल 2011, 2012 और 2014 में नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. निर्मला  साल 2010 में हुई दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में भी रजत पदक जीत चुकी है.

पूजा ढांडा ( 57 किलोग्राम)

पंजाब की तरफ से 57 किलोग्राम वर्ग में पूजा ढांडा लड़ेंगी. पूजा साल 2017, 2013 और 2014 में नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने 2017 के एशियन इंडोर गेम्स में कांस्य पदक भी जीता था. वह 2013 में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकी है. इन सब के अलावा उन्होंने 2017 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

गिरीगोरजावा एंस्टासीजा (62 किलोग्राम)

पंजाब की तरफ से 62 किलोग्राम में गिरीगोरजावा एंस्टासीजा लडेंगी. साल 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली गिरीगोरजावा कई खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. साल 2017 में ही उन्होंने यूरोपियन चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया था. एंस्टासीजा 2016 में रियो ओलपिंक में लैटवा का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

कॉम्बा सेलेने फैंटा ( 76 किलोग्राम)

कॉम्बा इस साल 76 किलोग्राम वर्ग में पंजाब की तरफ से लड़ती दिखाई देंगी. कॉम्बा के लिए साल 2017 किसी सपने की तरह रहा है. इस साल उन्होंने नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. इसके अलावा उन्होंने अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया. इसके साथ ही जूनियर यूरोपियन चैंपियनशिप और जूनियर वर्ल्डकप में उन्होंने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था.

प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3: हरियाणा हैमर्स टीम के पहलवानों की पूरी सूची और रेसलिंग के मुकाबलों में उनकी उपलब्धि

प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3: मुंबई महारथी टीम के पहलवानों की पूरी सूची और रेसलिंग के मुकाबलों में उनकी उपलब्धि

Tags

Advertisement