खेल

प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3: मुंबई महारथी टीम के पहलवानों की पूरी सूची और रेसलिंग के मुकाबलों में उनकी उपलब्धि

नई दिल्ली: प्रो रेसलिंग लीग का सीजन-3 जल्द ही शुरू होने वाला है. लीग के लिए पहलवानों की नीलामी पहले ही हो चुकी है. टीमें अपने पसंदीदा पहलवानों को खरीद चुकी हैं. इस लीग में कुछ छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें से एक मुंबई महारथी टीम भी शामिल है. बाकी टीमों की तरह मुंबई महारथी की टीम के पास भी 9 पहलवान हैं जिसमें की महिला रेसलर भी शामिल हैं. ऐसे आईये जानते हैं मुंबई महारथी टीम के पहलवानों और उनकी उपलब्धि के बारे में. टीम में कुछ चर्चित चेहरे भी हैं जैसे साक्षी मलिक भी मुंबई मराठी की ओर से खेलती नजर आएंगी. कौन सा पहलवान किस किलोग्राम वजन में कुश्ती लड़ेगा और उसकी रेसलिंग में क्या उपलब्धि में ये सब कुछ आज हम आपको बताएंगे.

1- आंद्रे येट्सेनको, 57 किलोग्राम: आंद्रे येट्सेनको 57 किलोग्राम वजन में कुश्ती लड़ते हुए दिखाई देंगे. येट्सेनको 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीते हैं. इसके साथ-साथ 2017 जेआर यूरोपियन चैंपियनशिप में रजत और 2014 कैडेट वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है.

2- सोसलन रामोनोव, 65 किलोग्राम: रूसियन रेसलर सोसलन रामोनोव ने अभी तक दो गोल्ड मेडल और एक कांस्य पदक जीता है. रामोनोव ने 2017 वर्ल्ड मिलिट्री चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया. जबकि 2016 रियो ओलंपिक में गोल्ड जीता था. 2015 वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य से संतुष्ट होना पड़ा था.

3- वीर देव, 74 किलोग्राम: भारत के वीर देव के नाम अभी तक दो रजत पदक और एक कांस्य पदक है. देव ने 2017 नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक और 2017 वर्ल्ड जेआर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है. 2017 कॉमनवेल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक से संतुष्ट होना पड़ा था.

4- सत्यव्रत कादियान, 92 किलोग्राम: हरियाणा से आने वाले सत्यव्रत कादियान भी मुंबई महारथी टीम के हिस्सा हैं. कादियान ने अब तक एक गोल्ड, एक रजत और एक कांस्य पदक हासिल किया है. कादियान ने 2017 नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया है, जबकि 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था. इसके साथ-साथ कादियान ने 2016 कॉमनवेल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है. 2014 ग्लास्गो कॉमनवेलथ गेम्स में रजत पदक से संतुष्ट होना पड़ा था.

5- सतेंदर मलिक, 125 किलोग्राम: सतेंदर मलिक प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन में 125 किलोग्राम में कुश्ती लड़ते हुए दिखाई देंगे. मलिक ने अभी तक दो कांस्य पदक जीते हैं. 2016 इंटरनेशनल टूर्नामेंड में सतेंदर ने कांस्य पदक हासिल किया जबकि 2015 वर्ल्ड मिलिट्री चैंपियनशिप में हिस्सा भी लिया था. इससे पहले 2014 नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीते थे.

6- सीमा, 50 किलोग्राम: सीमा के नाम अभी तक एक गोल्ड और दो कांस्य पदक है. सीमा ने 2017 नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता हैं. जबकि 2015 और 2016 के नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल की थीं. इससे पहले 2012-2013 के एशियन जेआर चैंपियनशिप में सीमा ने कांस्य जीतने में कामयाब रहीं.

7- ओडुनायो एडेकुओरोये, 57 किलोग्राम: ओडुनायो एडेकुओरोये के नाम एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक कांस्य पदक है. ओडुनायो एडेकुओरोये ने 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीती थीं जबकि 2015 वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य और 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्ड गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया था.

8- साक्षी मलिक, 62 किलोग्राम: भारतीय पहलवान साक्षी मलिक अभी तक तीन गोल्ड और एक रजत पदक अपने नाम कर चुकी हैं. साक्षी ने 2017 में कॉमनवेल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड और 2017 में एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक और 2016 के रियो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था.

9- सिंथिया वनेसा, 76 किलोग्राम: 25 साल की फ्रांस की सिंथिया वनेसा के नाम अभी तक केवल एक गोल्ड मेडल है. सिंथिया वनेसा ने 2017 में ग्रैंड प्रिक्स ऑफ पेरिस में गोल्ड जीता था. उसके बाद 2016 वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में सिल्वर और 2016 रियो ओलंपिक में हिस्सा लिया था.

ये भी पढ़े 

प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3: दिल्ली सुल्तान्स टीम के पहलवानों की पूरी लिस्ट और दुनियाभर के रेसलिंग मुकाबलों में उनकी उपलब्धि

प्रो रेसलिंग लीग से होने वाली कमाई को महाराष्ट्र में कुश्ती के विकास पर खर्च करेगी वीर मराठा टीम

Aanchal Pandey

Recent Posts

कैंसर के साथ-साथ कई दर्द झेल रहीं हिना खान, मालदीव से शेयर किया चिंताजनक पोस्ट

नई दिल्ली: फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान लंबे समय से स्टेज-थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जूझ…

3 minutes ago

51 साल की कोरियोग्राफर का लिवइन में रहने की इच्छा, करोड़ो की मालकिन नहीं करेगी शादी

नई दिल्ली: अगर आप टीवी और डांस रियलिटी शो के शौकीन है तो आप इस…

8 minutes ago

दो हफ्तों में 158 पुरूषों से बनाएं संबंध, मां लाकर देती थी कंडोम, पोर्न स्टार की बात सुनकर दिमाग हिल जाएगा

पोर्न इंडस्ट्री युवाओं को अपनी ओर बहुत जल्दी आकर्षित करती है। इससे मिलने वाले पैसे…

14 minutes ago

सलमान खान के पिता से लेकर अक्षय कुमार और अन्य सेलिब्रिटी ने डाला वोट

नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह…

33 minutes ago

लेमन टी के साथ कभी न खाएं ये चीजें, डायबिटीज मरीज भूलकर भी न करें ये गलती, होगा सेहत को नुकसान

नई दिल्ली: लेमन टी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद मानी जाती है, खासतौर पर जब इसे…

41 minutes ago

तिरूपति के बाद इस मंदिर के प्रसाद की हुई जांच, रिपार्ट में चौंकाने वाले खुलासे, भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के दियोटसिद्ध में बाबा बालक नाथ मंदिर काफी प्रसिद्ध है।…

54 minutes ago