प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3: हरियाणा हैमर्स टीम के पहलवानों की पूरी सूची और रेसलिंग के मुकाबलों में उनकी उपलब्धि

Haryana Hammers team full schedule and fixtures: 9 जनवरी से प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत होगी. लीग के लिए सभी टीमें अपने अपने पहलावन तैयार कर चुकी है. और इनकी नीलामी भी पहले हो चुकी है. इस लीग में कुछ 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें से एक हरियाणा हैमर्स की टीम भी शामिल है. बाकी टीमों की तरह हरियाणा की टीम के पास भी 9 पहलवान हैं जिसमें की महिला रेसलर भी शामिल हैं. ऐसे आईये जानते हैं हरियाणा टीम के पहलवानों और उनकी उपलब्धि के बारे में. टीम में कुछ चर्चित चेहरे भी हैं. जो देश के साथ विदेश में भी अपना लोहा मनवा चुकी है. कौन सा पहलवान किस किलोग्राम वजन में कुश्ती लड़ेगा और उसकी रेसलिंग में क्या उपलब्धि में ये सब कुछ हम आपको  हम आपको बताएंगे.

Advertisement
प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3: हरियाणा हैमर्स टीम के पहलवानों की पूरी सूची और रेसलिंग के मुकाबलों में उनकी उपलब्धि

Aanchal Pandey

  • January 7, 2018 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली.  9 जनवरी से प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत होगी. लीग के लिए सभी टीमें अपने अपने पहलावन तैयार कर चुकी है. और इनकी नीलामी भी पहले हो चुकी है. इस लीग में कुछ 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें से एक हरियाणा हैमर्स टीम भी शामिल है. बाकी टीमों की तरह हरियाणा की टीम के पास भी 9 पहलवान हैं जिसमें की महिला रेसलर भी शामिल हैं. ऐसे आईये जानते हैं हरियाणा टीम के पहलवानों और उनकी उपलब्धि के बारे में. टीम में कुछ चर्चित चेहरे भी हैं. जो देश के साथ विदेश में भी अपना लोहा मनवा चुकी है. कौन सा पहलवान किस किलोग्राम वजन में कुश्ती लड़ेगा और उसकी रेसलिंग में क्या उपलब्धि में ये सब कुछ हम आपको  हम आपको बताएंगे.

हसन रहीमी ( 57 किलोग्राम)

ईरान के हसन रहीमी इस लीग में हरियाणा की तरफ से 57 किलोग्राम में लड़ते हुए दिखाई देंगे. 2017 वर्ल्डकप में गोल्ड मेडल जीतने वाले हसन 2016 रियो ओलपिंक में कांस्य पदक जीत चुके हैं. इसके अलावा हसन ने 2015 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था.

रजनीश ( 65 किलोग्राम)

भारतीय पहलवान रजनीश इस लीग में हरियाणा की तरफ से 65 किलोग्राम लड़ते हुए दिखाई देंगे. साल 2016 में वह वर्ल्डकप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. साल 2016 में ही उन्होंने नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया था. इसके अलावा इसी साल उन्होंने वर्ल्ड मिलिट्री चैंपियनशिप में कांस्य अपने नाम किया था.

खेटिक साबोलोव ( 74 किलोग्राम)

रूस के पहलवान खेटिक साबोलोव हरियाणा की तरफ से 74 किलोग्राम भार में लड़ते दिखाई देंगे. 2017 में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीत चुके खेटिक ने इसी साल एलने टूर्नामेंट में भी रजत पदक जीता था. इसके अलावा इस रूसी पहलवान ने अखमात काडयोर्व कप में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुका है.

रोबलजीत सिंह रंगी ( 92 किलोग्राम)

2017 की कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुके रोबलजीत इस साल हरियाणा की तरफ से 92 किलोग्राम भार में खेलते दिखाई देंगे. रोबलजीत ने 2016 और 2017 की नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीता था. इसके अलावा 2016 की कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर पदक जीता था. रंगी 2015 में एशियन जूनियर चैंपियनशिप में भी सिल्वर पदक जीत चुके हैं.

सुमित ( 125 किलोग्राम)

हरियाणा का ये पहलवान 125 किलोग्राम में अपना जलवा बिखेरता दिखाई देगा. सुमित 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग ले चुके हैं. वहीं 2017 की नेशनल चैंपियनशिप में वह गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. साल 2014 की वर्ल्ड मिलिट्री चैंपियनशिप में वह सिल्वर पदक जीत चुके हैं.

सन यान ( 50 किलोग्राम)

चीन की महिला पहलवान सन यान 50 किलोग्राम में हरियाणा की तरफ से लड़ेंगी. 2017 वर्ल्डकप में सिल्वर पदक जीत चुकी यान ने इसी साल एशियन इंडोर गेम्स में भी गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था. वहीं सन यान 2016 में हुए रियो ओलपिंक में कांस्य पदक जीत चुकी है.

हेलेन मार्रोलिस ( 57 किलोग्राम)

अमेरिका की हेलेन 57 किलोग्राम में हरियाणा की तरफ से प्रतिनिधित्व करेंगी. 2017 में  वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली हेलेन ने 2017 में ही पौलेंड ओपन में भी स्वर्ण पदक जीता था. इसके साथ ही उन्होंने रियो ओलपिंक में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.

सरिता ( 62 किलोग्राम)

2017 में नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी सरिता हरियाणा की तरफ से 62 किलोग्राम में लड़ेंगी. सरिता ने 2017 में एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीत चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने लगातार 3 साल 2014,15 और 16 की नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था.

पूजा ( 76 किलोग्राम)

2017 की नेशनल चैंपियन में गोल्ड मेडल जीत चुकी पूजा 79 किलोग्राम में लड़ती दिखाई देंगी. पूजा ने साल 2017 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था. इसके अलावा उन्होंने 2016 में उन्होंने एशियन चैंपियन में रजत पदक जीता था.

प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3: मुंबई महारथी टीम के पहलवानों की पूरी सूची और रेसलिंग के मुकाबलों में उनकी उपलब्धि

Tags

Advertisement