नई दिल्ली. गुरुवार को प्रो रेसलिंग लीग 2018 में जब पिछली बार की चैम्पियन पंजाब रॉयल्स के सामने यूपी दंगल की टीम उतरेगी तो यह पूरी तरह से बदली हुई टीम होगी. जानकारों का कहना है कि अपने दिग्गज खिलाड़ियों के बूते यह टीम इस बार लीग में धमाकेदार प्रदर्शन कर सकती है लेकिन वहीं इस मुक़ाबले के बेहद संघर्षपूर्ण रहने की उम्मीद की जा रही है. यूपी दंगल की उम्मीदें जहां 74 किलो में टीम की कप्तान विनेश फोगट (50 किलो), अब्दुराखामानोव बेकज़ोद (74 किलो), राहुल आवारे (57 किलो), वानेसा कालादज़िंस्काया (53 किलो) और ज़ैनेत नेमेत (76 किलो) पर टिकी हैं तो वहीं पंजाब की उम्मीद बेकुलातोव इलियास (65 किलो), मौसम खत्री (92 किलो), पेट्रोशिवली गेनो (125 किलो) और अनास्तसिजा (62 किलो) पर टिकी है.
बाकी यूपी टीम में बजरंग (65 किलो), जमालुद्दीन (125) और गीता (62 किलो) चौंकाने वाले परिणाम ला सकते हैं. दिन का सबसे बड़ा मुक़ाबला पंजाब टीम के पेट्रोशिवली गेनो और यूपी दंगल के जमालुद्दीन और पंजाब टीम के इलियास और यूपी टीम के बजरंग के बीच रह सकता है. इसी तरह यूपी टीम की सुपर हैवीवेट की जेनेत नेमेत और कौम्बा सेलेन लारोक के बीच कड़े मुक़ाबले की उम्मीद की जा रही है. इस मुकाबले में भी टॉस की अहम भूमिका रह सकती है.
पंजाब टीम के को-ओनर धर्मपाल राठी का कहना है कि हम इस मुक़ाबले में यूपी टीम की कमज़ोर कड़ियों का फायदा उठाएंगे और हमें अपने सभी खिलाड़ियों पर भरोसा है जो हमें जीत की राह पर ला सकते हैं. वहीं यूपी दंगल टीम के को-ओनर सनी कत्याल ने कहा कि उनकी टीम अपनी शुरुआती समस्याओं से उबर चुकी है. टीम की ताक़त अनुभवी खिलाड़ी हैं और टीम ने भारतीय खिलाड़ियों पर ही सबसे ज़्यादा पैसा खर्च किया है क्योंकि ये खिलाड़ी ही देश का भविष्य हैं और हम इस क्षेत्र में कुश्ती का स्तर उठाना चाहते हैं.
Pro Wrestling League 2018 Season 3 Day 2: हरियाणा हैमर्स के सामने वीर मराठा चित, 5-2 से मिली शिकस्त
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…