हरियाणा हैमर्स और वीर मराठा के बीच बुधवार को होने वाले प्रो रेसलिंग लीग के मुक़ाबले में ओलिम्पिक और वर्ल्ड चैम्पियन हेलन मारोलिस और ओलिम्पिक कांस्य पदक विजेता ट्यूनीशिया की मारवा आमरी का मुक़ाबला आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा. यहां सीरीफोर्ट इंडोर स्टेडियम में होने वाले इस मुक़ाबले में ब्लॉकिंग बड़ा अंतर पैदा कर सकती है. हरियाणा हैमर्स की टीम पिछली दो बार की उप-विजेता है जबकि वीर मराठा की टीम पहली बार लीग में भाग ले रही है.
नई दिल्ली: हरियाणा हैमर्स और वीर मराठा के बीच बुधवार को होने वाले प्रो रेसलिंग लीग के मुक़ाबले में ओलिम्पिक और वर्ल्ड चैम्पियन हेलन मारोलिस और ओलिम्पिक कांस्य पदक विजेता ट्यूनीशिया की मारवा आमरी का मुक़ाबला आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा. यहां सीरीफोर्ट इंडोर स्टेडियम में होने वाले इस मुक़ाबले में ब्लॉकिंग बड़ा अंतर पैदा कर सकती है. हरियाणा हैमर्स की टीम पिछली दो बार की उप-विजेता है जबकि वीर मराठा की टीम पहली बार लीग में भाग ले रही है. इन्हीं दोनों खिलाड़ियों के बीच इस साल पेरिस में वर्ल्ड चैम्पियनशिप का फाइनल खेला गया था. महिलाओं में ही 50 किलो में हरियाणा की चीनी खिलाड़ी सुन यनान के सामने रितु फोगट होंगी जबकि हरियाणा की सरिता के सामने मराठा की रितु मलिक होंगी.
रितु फोगट ने इस साल सभी भारतीय महिला पहलवानों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है जबकि रितु मलिक ने इंदौर में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के दौरान अपनी शानदार फॉर्म का परिचय दिया है. सरिता एशियाई चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता हैं जबकि सुन यनान के रूप में पहली बार कोई चीनी खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा बना है. इस मुक़ाबले में ब्लॉकिंग निर्णायक रह सकती है जिससे दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है.
हरियाणा को जहां अपनी विदेशी महिला खिलाड़ियों का लाभ होगा, वहीं वीर मराठा को अपने दो भारी-भरकम विदेशी पुरुष खिलाड़ियों का लाभ मिल सकता है लेकिन ब्लॉकिंग से हरियाणा यहां पुरुषों में बराबरी की टक्कर बनाने में क़ामयाब हो सकता है. बाकी हरियाणा के लिए ओलिम्पिक चैम्पियन और पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन व्लादीमिर 57 किलो में और रूस के खेतिक सबालोव मुख्य आकर्षण रहेंगे जबकि वीर मराठा में जॉर्जी, लेवान और वैसिलिसा पर सबकी निगाहें रहेंगी. तीनों इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं.
हरियाणा टीम के को-ओनर भूपेंद्र ने कहा कि हमारे पास पुरुषों के 57 और महिलाओं के 57 किलो में बेजोड़ पहलवान हैं. उन्होंने कहा कि इंजर्ड रजनीश की जगह आखिरी क्षणों में शामिल किये गये हरफूल वीर मराठा के अमित धनकड़ को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. वहीं वीर मराठा के को-ओनर रंजीत सक्सेना ने कहा कि हमारी टीम लीग की सबसे संतुलित टीम है. टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल है. उन्हें विश्वास है कि उनकी टीम हरियाणा ही नहीं, बाकी टीमों के खिलाफ भी काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी.