Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pro Wrestling League season 3 2018 all teams and squads: जानें प्रो रेसलिंग सीजन 3 के मुकाबलों में किस टीम से लड़ेगा कौनसा पहलवान?

Pro Wrestling League season 3 2018 all teams and squads: जानें प्रो रेसलिंग सीजन 3 के मुकाबलों में किस टीम से लड़ेगा कौनसा पहलवान?

Pro Wrestling League season 3 2018 all teams and squads: प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से होगी. लीग के लिए सभी टीमें अपने अपने पहलावन तैयार कर चुकी है. इन खिलाड़ियों की नीलामी भी पहले ही की जा चुकी है. इस लीग में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें मुंबई महारथी, पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सुल्तान, वीर मराठा, यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स की टीम भी शामिल है.

Advertisement
प्रो रेसलिंग लीग
  • January 9, 2018 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से होगी. लीग के लिए सभी टीमें अपने अपने पहलावन तैयार कर चुकी है. इन खिलाड़ियों की नीलामी भी पहले ही की जा चुकी है. इस लीग में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें मुंबई महारथी, पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सुल्तान, वीर मराठा, यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स की टीम भी शामिल है. इस लीग में सभी टीमों के पास 9 पहलवान हैं जिसमें की महिला रेसलर भी शामिल हैं. आइए जानते हैं कि प्रो रेसलिंग सीजन 3 के मुकाबलों में किस टीम की तरफ से कौनसे खिलाड़ी लड़ेंगे. अगर सभी टीमों पर नजर डाली जाए तो सभी टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी शामिल है. इस लीग में देश के नामी पहलवानों के साथ विदेशी पहलवान भी अपनी चमक बिखेरते नजर आएंगे. तो  आइये जानते हैं कि किस टीम की तरफ से कौनसे खिलाड़ी लड़ते नजर आएंगे.

इस लीग में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें मुंबई महारथी, पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सुल्तान, वीर मराठा, यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स की टीम भी शामिल है. इस लीग में सभी टीमों के पास 9 पहलवान हैं जिसमें की महिला रेसलर भी शामिल हैं. प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 में बेहद चर्चित चेहरे शामिल हैं. जो देश-विदेश में अपने देश का गौरव बढ़ा चुके हैं. 

वीर मराठा– श्रवण, अमित धाकड़, प्रवीण राणा, जॉर्जी केटॉव (अरमेनिया), लिवान बेरीएंडजे (अरमेनिया), रितु फोगाट, रितु मलिक, मारवा अमरी (तुनसिया), नैतयला वोरबोविया (रूस)

 यूपी दंगल– राहुल बालासाहेब आवारे, सोमवीर, बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, गीता फोगाट, अब्दुराखोमनोव बेकज़ोद (अमेरिका), कोमिल घासेमी (ईरान), ऐशुलु टाइनीबेकोवा (आइस्लु), जसानैट नेमेथ

 पंजाब रॉयल्स– उत्कर्ष काले, जितेंद्र, मौसम खत्री, निर्मला देवी, पूजा ढांडा, बेकबुलाटोल इल्यास(रूस), जैनो प्रेट्रीएसविली (जॉर्जिया), गिरीगोरजावा एंस्टासीजा (लैटवा), कॉम्बा सेलेने फैंटा

 हरियाणा हैमर्स– हसन रहीमी (ईरान), रजनीश , खेटिक साबोलोव( रूस), रोबलजीत सिंह रंगी , सुमित, सन यान (चीन), हेलेन मार्रोलिस (अमेरिका) सरिता, पूजा

मुंबई महारथी– साक्षी मलिक, आंद्रे येट्सेनको, सोसलन रामोनोव (रूस), वीर देव, सत्यव्रत कादियान, सतेंदर मलिक, सीमा, ओडुनायो एडेकुओरोये, सिंथिया वनेसा

 दिल्ली सुल्तान्स– सुशील कुमार, संदीप तोमर, हाजी अलीयेव, अल्बोरोव असलन, हितेंदर, मेरोई मेजिएन , संगीता फोगाट, मोनिका, समेरामेर इब्राहिम हमजा

pwl 3

पीडबल्यूएल का पूरा शेडयूल

Pro Wrestling League LIVE Updates Day 1: आज के दिन सबकी निगाहें होंगी सुशील कुमार और साक्षी मलिक के मैचों पर

द ग्रेट खली Pro Wrestling League 3 पर बोले-कुश्ती में WWE से बड़ा फोरम है प्रो रेसलिंग लीग

Tags

Advertisement