Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pro Wrestling League Day 1 Highlights: दिल्ली सुल्तांस के खिलाफ मुंबई महारथी की 5-2 से जीत, साक्षी मलिक ने जीता अपना मुकाबला

Pro Wrestling League Day 1 Highlights: दिल्ली सुल्तांस के खिलाफ मुंबई महारथी की 5-2 से जीत, साक्षी मलिक ने जीता अपना मुकाबला

प्रोफेशनल कुश्ती में नया बड़े कीर्तिमान बना चुकी प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत आज से सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नई दिल्ली में हो गई है. होगी. तीसरे सीजन का उद्घाटन केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया.  भारत के स्टार रेसलर और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता दिल्ली सुल्तांस के पहलवान सुशील कुमार प्रो कुश्ती लीग के तीसरे सीजन में 74 किग्रा फ्री स्टाइल में अपने अभियान की शुरुआत आज मुंबई महारथी के वीर देव गुलिया के खिलाफ करने वाले थे लेकिन मुंबई ने जीत कर 74 किलोग्राम को ही लॉक कर दिया

Advertisement
Pro Wrestling League Season 3
  • January 9, 2018 2:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली:   प्रोफेशनल कुश्ती में नया बड़े कीर्तिमान बना चुकी प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत आज से सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नई दिल्ली में हो गई है. होगी. तीसरे सीजन का उद्घाटन केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया.  भारत के स्टार रेसलर और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता दिल्ली सुल्तांस के पहलवान सुशील कुमार प्रो कुश्ती लीग के तीसरे सीजन में 74 किग्रा फ्री स्टाइल में अपने अभियान की शुरुआत आज मुंबई महारथी के वीर देव गुलिया के खिलाफ करने वाले थे लेकिन मुंबई ने जीत कर 74 किलोग्राम को ही लॉक कर दिय.  सुशील के खिलाफ वीर देव को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता थे. वह जूनियर स्तर में शानदार प्रदर्शन करके सीनियर स्तर तक पहुंचे हैं. वीर देव ने पिछले वर्ष राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में 79 किग्रा में रजत पदक जीता था, लेकिन अब वह 74 किग्रा में खेल रहे हैं. इसके अलावा रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मुंबई महारथी की साक्षी मलिक (62 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता नाइजीरियाई पहलवान ओडुनायो एडेकुओरोये (57 किग्रा) के मुकाबलों पर भी सबकी निगाह रहेगी.

इस लीग में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. खेल एवं युवा मामलों के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ राष्ट्रगान के साथ प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन का उद्घाटन करेंगे. प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन के लिए सभी टीमें अपने अपने पहलावन तैयार कर चुकी है. इस लीग में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें मुंबई महारथी, पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सुल्तान, वीर मराठा, यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स की टीम भी शामिल है. इस लीग में सभी टीमों के पास 9 पहलवान हैं जिसमें की महिला रेसलर भी शामिल हैं. प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 में बेहद चर्चित चेहरे शामिल हैं. जो देश-विदेश में अपने देश का गौरव बढ़ा चुके हैं. आइए जानते हैं प्रो रेसलिंग सीजन-3 का पहले दिन का कार्यक्रम.

प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 Live Updates

शाम 8.50: पहले दिन का सातवां और आखिरी बॉउट. 65 किलोग्राम में दिल्ली की तरफ से हाजी अलीयेव का मुकाबला  मुंबई के सोसलन रामोनोव से होगा. पहले हाफ में मुंबई 1-0 से आगे चल रही है. दूसरे हाफ में भी दोनों पहलवानों ने कड़ा संघर्ष किया और दोनों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी.  आखिरी वक्त में मुंबई के सोसलन ने 3-2 से बॉउट जीती. इस तरह पहले दिन का खेल  मुंबई ने 5-2 से जीता

शाम 8:34: जिस मुकाबले का इंतजार था वो अब होने को है. रियो ओलपिंक की कांस्या पदक विजेता मुंबई साक्षी मलिक अब मुकाबले के लिए तैयार है. 62 किलोग्राम वर्ग में उनका सामना दिल्ली कुमारी मोनिया से होगा. पहले हाफ की शुरुआत में साक्षी ने कुमारी मोनिया के खिलाफ 8-0 पॉइंट की बढ़त बना ली है.  पहले हाफ तक साक्षी 10-2 से आगे चल रही है. दूसरे हाफ में भी साक्षी मोनिया के ऊपर भारी ही पड़ी और अंत में अपना मुकाबला 18-2 से जीत हासिल की. साक्षी ने अपना मुकाबला केवल 4 मिनट में जीत लिया

शाम 8:11: 125 किलोग्राम वर्ग में पांचवीं बॉउट में दिल्ली के हितेंदर और मुंबई के सतेंदर मलिक का मुकाबला. बॉउट की शुरुआत में हितेंदर 2 पॉइंट से आगे चल रहे हैं. पहले हाफ में हितेंदर 4-2 से आगे चल रहे हैं. लेकिन दूसरे हाफ में सतेंदर ने शानदार वापसी की और 7-6 से जीत हासिल की.

शाम 7:57: 76 किलोग्राम में चौथे बॉउट में दिल्ली की समरआमेर इब्राहिम हमजा का मुंबई की सिंथिया वेस्कन से मुकाबला चल रहा है.पहले हाफ तक दोनों पहलवानों के बीच में कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन दिल्ली की हमजा 1 पॉइंट से आगे हैं. दूसरे हाफ में सिंथिया ने शानदार वापसी की और शुरुआत में ही 4 पॉइंट हासिल कर लिए. पहले हाफ में पिछड़ने के बाद सिंथिया ने दूसरे हाफ में अपना दबदबा बनाए रखा और आखिर में 12-1 से जीत हासिल की.

शाम 7:41: तीसरे बॉउट में 92 किलोग्राम में मुंबई के सत्यव्रत कादियान का मुकाबला दिल्ली के अल्बोरोव असलन के बीच. पहले हाफ में अल्बोरोव ने सत्यव्रत को दबाव में रखा है. पहले हाफ में दिल्ली के अल्बोरोव 11- से आगे. अल्बोरोव  ने एक तरफा मुकाबले में 15-0 से सत्यव्रत को हराया. मुंबई के सत्यव्रत के पास अल्बोरोव के दांवों का कोई उपाय नहीं था 

शाम 7:27: दूसरे बॉउट में 50 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली सुल्तांस की मरोई मेजन का सामना मुंबई महारथी की सीमा से हो रहा है. दिल्ली की मरोई को पहला पॉइंट लेकिन इसके बाद सीमा की शानदार वापसी, उन्होंने 2 पॉइंट हासिल किए. पहले हाफ के बाद सीमा 2-1 से आगे. दूसरे हाफ में दोनों खिलाड़ी कड़ा संघर्ष कर रही हैं.  लेकिन सीमा ने इसके बाद 3 और पॉइंट हासिल किया और आखिरकार मुंबई की सीमा ने 5-1 से जीत हासिल की.

शाम 7: 22: दूसरे हाफ में मुंबई के येतसेन्को आंद्रे  की शानदार वापसी. एक बार में ही 8 पॉइंट हासिल किया लेकिन संदीप भी आखिरी पलों में जमे रहे और 6 मिनट के बाद रैफरी ने संदीप तोमर को विजेता घोषित किया.

शाम 7:10: पहले बॉउट में  57 किलोग्राम वर्ग का मुकाबला शुरु. दिल्ली  के संदीप तोमर मुंबई के येतसेन्को आंद्रे से हो रहा है. पहला पॉइंट दिल्ली के नाम. शुरुआत में ही 2 पॉइंट अपने नाम किए. संदीप ने इसके बाद ने 2 पॉइंट और लिए. अब संदीप 4 पॉइंट से आगे. अब संदीप की जीत निश्चित ही लग रही है. संदीप 10 पॉइंट की बढ़त हासिल कर चुके हैं

शाम 7:00: मुंबई महारथी ने टॉस जीता है. और साक्षी मलिक ने 74 किलोग्राम केटेगरी को लॉक किया. इसका मतलब है कि आज स्टार पहलवान सुशील कुमार आज नहीं लड़ेंगे. सुशील के अलावा 57 किलोग्राम वर्ग में संगीता फोगाट भी नहीं लड़ेंगी

शाम 6:55: केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ स्टेडियम पहुंच चुके हैं. इस दौरान उन्होंने इस लीग की तारीफ करते हुए कहा कि इस लीग से कुश्ती को काफी सपोर्ट मिला है. 

शाम 6:40: अब से कुछ ही देर में केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ स्टेडियम पहुंचने वाले हैं. तीसरे सीजन का उद्घाटन खेल मंत्री ही करेंगे

 

प्रो रेसलिंग सीजन-3 आज का कार्यक्रम

शाम 6:15 बजे: एग्जीबिशन मैच- ग्रीको रोमन रेसलिंग
 
शाम 6:45 बजे : राष्ट्रीय गान होगा

शाम 6:50 बजे : मैच टॉस किया जाएगा

शाम 7:00 बजे: प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3 दिल्ली सुल्तान बनाम मुंबई महारथी

शाम 8.50 बजे: प्रस्तुति समारोह होगा

द ग्रेट खली Pro Wrestling League 3 पर बोले-कुश्ती में WWE से बड़ा फोरम है प्रो रेसलिंग लीग

भारत में कुश्ती की दशा सुधारने की दिशा में PWL एक शानदार प्रयास: सुशील कुमार

Tags

Advertisement