नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 3 में सातवें दिन के पांचवें बॉउट में दिल्ली सुल्तान्स और यूपी दंगल के पहलवानों के बीच 125 किलोग्राम भारवर्ग में पुरूषों के मुकाबले में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. दिन के पांचवें बॉउट में यूपी दंगल के पहलवान जमालाद्दीन मगामादेव ने दिल्ली सुल्तांस के हितेंदर को 6-2 से हराया. यूपी दंगल के रेसलर जमालाद्दीन मगामादेव ने पिनफॉल करते हुए यह मुकाबला 3 मिनट के भीतर ही 6-2 से जीत लिया. यह अभी तक खेले गए मुकाबलों में दिन का सबसे आसान मुकाबला रहा. हालांकि दोनों पहलवानों ने अपनी-अपनी तरफ से पूरा संघर्ष किया. वहीं इससे पहले खेले गए दिन के चौथे बॉउट में महिलाओं की 57 किलोग्राम मुकाबले में दिल्ली की संगीता फोगाट का मुकाबला यूपी की वेनेसा से हुआ. वेनेसा पहले हॉफ में हावी रही और हॉफ 4-3 से अपने नाम किया. लेकिन दूसरे हॉफ में संगीता ने बाजी पलटते हुए अचानक से हावी होते हुए बॉउट को 7-4 से अपने नाम किया. संगीता के लिए यह अद्भुत था क्योंकि उन्होंने पिछले साल के विश्व चैंपियन को हराया.
बता दें कि इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें दुनिया भर के 54 नामी-गिरामी पहलवान भाग ले रहे हैं. इन पहलवानों में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता भी शामिल हैं. प्रो रेसलिंग सीजन 3 में मुंबई महारथी, पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सुल्तान, वीर मराठा, यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स की टीम भी शामिल है. इस लीग में सभी टीमों के पास 9 पहलवान हैं जिसमें की महिला रेसलर भी शामिल हैं. जो देश-विदेश में अपने देश का गौरव बढ़ा चुके हैं. साल 2015 में हुए पहले प्रो रेसलिंग सीजन में मुंबई गरुड़ा की टीम ने हरियाणा हैमर्स को फाइनल मैच में मात देकर पहला सीजन अपने नाम किया था. वहीं प्रो रेसलिंग के दूसरे संस्करण में पंजाब की टीम ने हरियाणा हैमर्स की टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर प्रो रेसलिंग सीजन 2 का खिताब अपने नाम किया था.
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी…
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…