नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 3 में आज सातवें दिन दिल्ली सुल्तान्स और यूपी दंगल के पहलवानों के बीच भिड़ंत होगी. विजय रथ पर सवार यूपी दंगल की टीम सोमवार को अपने तीसरे मुक़ाबले में दिल्ली सुल्तांस से भिड़ेगी. अगर दिल्ली को अपनी पहली जीत दर्ज करनी है तो उसकी महिला पहलवानों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. मुक़ाबले सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सोमवार को शाम सात बजे से शुरू होंगे.
हालांकि दिल्ली टीम की महिलाओं में संगीता फोगट ने ओलिम्पिक और वर्ल्ड चैम्पियन हेलन मारूलिस के खिलाफ मुक़ाबले में शानदार खेल से सबका दिल जीता था. उनके प्रदर्शन से टीम में स्फूर्ति आ गई है. अब उन्हें एक वजन कम श्रेणी की वर्ल्ड चैम्पियन वानेसा से खेलना है. वहीं संदीप तोमर और नितिन राठी के बीच 57 किलो का मुक़ाबला आकर्षण का केंद्र रहेगा. सीज़न 1 में नितिन ने इस पूर्व एशियाई चैम्पियन संदीप को हराया था. 65 किलो में बजरंग और तीन बार के वर्ल्ड चैम्पियन अलीयेव हाजी के बीच भी कांटे की टक्कर हो सकती है. सुशील यदि फिट हो जाते हैं तो बेकज़ोद के खिलाफ मुक़ाबला भी बेहद रोचक हो सकता है.
यूपी टीम के को-ओनर सनी कत्याल ने कहा कि वह अब तक के अपनी टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं. नितिन राठी और वानेसा ने उन्हें खासतौर पर खुश होने का मौका दिया है. हमारा पहला लक्ष्य सेमीफाइनल में पहुंचना है. वहीं दिल्ली टीम के को-ओनर आशीष भूटानी ने कहा कि हमारी पुरुष टीम काफी मज़बूत है. महिलाओं में अगर एक मुक़ाबला भी हम जीत जाते हैं तो हम इस मैच के विजेता के रूप में सामने आएंगे.
मुक़ाबले इस प्रकार हैं। (पहला नाम दिल्ली सुल्तांस का) 57 किलो – संदीप तोमर Vs नितिन राठी, 65 किलो – अलीयेव हाजी Vs बजरंग पूनिया, 74 किलो – सुशील कुमार Vs अब्दुराखामनोव बेकज़ोद, 92 किलो – अलबरोव असलान Vs विक्की, 125 किलो – हितेंद्र Vs जमालुद्दीन, 50 किलो – मारोई मेज़ियन Vs विनेश फोगट, 57 किलो – संगीता फोगट Vs वानेसा कालादज़िंस्काया, 62 किलो – मोनिया Vs गीता फोगट, 76 किलो समर इब्राहिम हम्ज़ा Vs जैनेत नेमेत।
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…