नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के 7वें दिन के चौथे बॉउट में महिलाओं की 57 किलोग्राम मुकाबले में दिल्ली की संगीता फोगाट का मुकाबला यूपी की वेनेसा से हुआ. इस मुकाबले में संगीता ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. वेनेसा पहले हॉफ में हावी रही और हॉफ 4-3 से अपने नाम किया. लेकिन दूसरे हॉफ में संगीता ने बाजी पलटते हुए अचानक से हावी होते हुए बॉउट को 7-4 से अपने नाम किया. संगीता के लिए यह अद्भुत था क्योंकि उन्होंने पिछले साल के विश्व चैंपियन को हराया. वेनेसा ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उन्हें इस तरह से हार का सामना करना पड़ेगा लेकिन आज का दिन संगीता का था
बता दें कि इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें दुनिया भर के 54 नामी-गिरामी पहलवान भाग ले रहे हैं. इन पहलवानों में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता भी शामिल हैं. प्रो रेसलिंग सीजन 3 में मुंबई महारथी, पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सुल्तान, वीर मराठा, यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स की टीम भी शामिल है. इस लीग में सभी टीमों के पास 9 पहलवान हैं जिसमें की महिला रेसलर भी शामिल हैं. जो देश-विदेश में अपने देश का गौरव बढ़ा चुके हैं. साल 2015 में हुए पहले प्रो रेसलिंग सीजन में मुंबई गरुड़ा की टीम ने हरियाणा हैमर्स को फाइनल मैच में मात देकर पहला सीजन अपने नाम किया था. वहीं प्रो रेसलिंग के दूसरे संस्करण में पंजाब की टीम ने हरियाणा हैमर्स की टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर प्रो रेसलिंग सीजन 2 का खिताब अपने नाम किया था
Pro Wrestling League 2018 Season 3, Day 7: दिल्ली सुल्तांस के पहलवान अल्बारोव असलान ने यूपी दंगल के रेसलर विकी को 7-1 के बड़े अंतर से हराया
Pro Wrestling League Season 3 Day 7: प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के सातवें दिन के दूसरे बॉउट में 76 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली सुल्तांस की इब्राहिम हमजा ने यूपी दंगल की जेनेथ नेमेथ को 3-2 से हराया.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…