प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 3 में सातवें दिन के पहले बॉउट में दिल्ली सुल्तान्स और यूपी दंगल के पहलवानों के बीच 57 किलोग्राम भारवर्ग में पुरूषों के मुकाबले में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. दिन के पहले बॉउट में पुरूषों के 57 किलोग्राम मुकाबले में दिल्ली सुल्तांस के पहलवान संदीप तोमर ने यूपी दंगल के रेसलर नितिन राठी को हराया. पहले ह़ॉफ में दिल्ली सुल्तांस के रेसलर संदीप राठी ने अपना पसंदीदा दांव लगाते हुए यूपी दंगल के पहलवान नितिन को मैट से बाहर किया और एक अंक जुटाया. जल्द ही तोमर ने 4 और अंक बनाते हुए अपनी बढ़त को 5-0 कर लिया. यह बढ़त पहले हॉफ तक बनी रही. दूसरे हॉफ में यूपी दंगल के नितिन राठी ने वापसी करने की कोशिश की और एक के बाद एक करते हुए 8 अंक बनाए लेकिन दिल्ली सुल्तांस के संदीप तोमर ने भी अंक जुटाते हुए बॉउट को अपने नाम कर लिया. संदीप ने 8-8 के मुकाबले में तकनीकी आधार पर जीत दर्ज की.
नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 3 में सातवें दिन के पहले बॉउट में दिल्ली सुल्तान्स और यूपी दंगल के पहलवानों के बीच 57 किलोग्राम भारवर्ग में पुरूषों के मुकाबले में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. दिन के पहले बॉउट में पुरूषों के 57 किलोग्राम मुकाबले में दिल्ली सुल्तांस के पहलवान संदीप तोमर ने यूपी दंगल के रेसलर नितिन राठी को हराया. पहले ह़ॉफ में दिल्ली सुल्तांस के रेसलर संदीप राठी ने अपना पसंदीदा दांव लगाते हुए यूपी दंगल के पहलवान नितिन को मैट से बाहर किया और एक अंक जुटाया. जल्द ही तोमर ने 4 और अंक बनाते हुए अपनी बढ़त को 5-0 कर लिया. यह बढ़त पहले हॉफ तक बनी रही. दूसरे हॉफ में यूपी दंगल के नितिन राठी ने वापसी करने की कोशिश की और एक के बाद एक करते हुए 8 अंक बनाए लेकिन दिल्ली सुल्तांस के संदीप तोमर ने भी अंक जुटाते हुए बॉउट को अपने नाम कर लिया. संदीप ने 8-8 के मुकाबले में तकनीकी आधार पर जीत दर्ज की.
वहीं इससे पहले यूपी की टीम ने टॉस जीता और 65 किलोग्राम भारवर्ग यानी हाजी अलीव को लॉक किया. दूसरी तरफ दिल्ली की टीम ने 62 किलोग्राम भारवर्ग को ब्लाक किया जिसका मतलब ये है कि दंगल गर्ल गीता फोगाट आज नहीं खेलेंगी. दर्शकों के लिए एक और निराशा की बात ये है कि सुशील कुमार अभी चोट से नहीं उबर पाए हैं और वह इस मैच में भी नहीं खेल पाएंगे.
पिछले छह दिन दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कई रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं जिसका फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया है. आज भी लीग के सातवें दिन कई रोचक और बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से हो चुकी है.
Pro Wrestling League 2018, Day 7 Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण