नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 3 में आज छठे दिन पंजाब रॉयल्स और वीर मराठा के पहलवानों के बीच बीच भिड़ंत होगी. पिछले पांच दिन दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कई रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं जिसका फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया है. आज भी लीग के छठे दिन कई रोचक और बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से हो चुकी है. पंजाब रॉयल्स की टीम को जहां, आज पहलवान उत्कर्ष काले (57 किलोग्राम), जितेंद्र (74 किलोग्राम), मौसम खत्री (92 किलोग्राम), निर्मला देवी (50 किलोग्राम), पूजा ढांडा (57 किलोग्राम), बेकबुलाटोल इल्यास (65 किलोग्राम) (रूस), जैनो प्रेट्रीएसविली (125 किलोग्राम) (जॉर्जिया), गिरीगोरजावा एंस्टासीजा (62 किलोग्राम) (लैटवा), कॉम्बा सेलेने फैंटा (76 किलोग्राम) से उम्मीदें होंगी. वहीं वीर मराठा टीम की नजर रेसलर श्रवण (57 किलोग्राम), अमित धंकड़ (65 किलोग्राम), प्रवीण राणा (74 किलोग्राम), जॉर्जी केटॉव (92 किलोग्राम) (अरमेनिया), लिवान बेरीएंडजे (125 किलोग्राम) (अरमेनिया), रितु फोगाट (57 किलोग्राम), रितु मलिक (62 किलोग्राम), मारवा अमरी (57 किलोग्राम) (तुनसिया), वसलीसा मारजालइयुक वोरबोविया (76 किलोग्राम) (रूस) पर टिकी होंगी.
बता दें कि इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें दुनिया भर के 54 नामी-गिरामी पहलवान भाग ले रहे हैं. इन पहलवानों में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता भी शामिल हैं. प्रो रेसलिंग सीजन 3 में मुंबई महारथी, पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सुल्तान, वीर मराठा, यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स की टीम भी शामिल है. इस लीग में सभी टीमों के पास 9 पहलवान हैं जिसमें की महिला रेसलर भी शामिल हैं. जो देश-विदेश में अपने देश का गौरव बढ़ा चुके हैं. साल 2015 में हुए पहले प्रो रेसलिंग सीजन में मुंबई गरुड़ा की टीम ने हरियाणा हैमर्स को फाइनल मैच में मात देकर पहला सीजन अपने नाम किया था. वहीं प्रो रेसलिंग के दूसरे संस्करण में पंजाब की टीम ने हरियाणा हैमर्स की टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर प्रो रेसलिंग सीजन 2 का खिताब अपने नाम किया था.
भारत में बेंगलुरु में 2, नागपुर में 2, तमिलनाडु में 2 और अहमदाबाद में 1…
पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अब अपने बेटे की परवरिश में व्यस्त नजर आ…
सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की…
आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है। लड़की उसे पहले जानती थी। इस बात का…
गिरफ्तारी के 15 घंटे के बाद बिना शर्त जमानत मिलने के बाद जनसुराज के संस्थापक…
2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70…