नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 3 में छठे दिन के पांचवें बॉउट में पंजाब रॉयल्स और वीर मराठा के पहलवानों के बीच 57 किलोग्राम भारवर्ग में पुरूषों के मुकाबले में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. दिन के पांचवें बॉउट में पंजाब रॉयल्स के पहलवान उत्कर्ष काले ने वीर मराठा के रेसलर श्रवण को 5-4 से हराया. वीर मराठा को समर्थन करने अभिनेता चंकी पांडे आए हैं. दिन के अन्य मुकाबलों की तरह यह मुकाबला भी काफी कड़ा रहा. दोनों भारतीय युवा पहलवान एक-एक अंक के लिए एक दूसरे से जूझते रहें. पहला हॉफ 1-1 से बराबरी पर रहा. दूसरे हॉफ में दर्शकों को दोनों पहलवानों से बेहतरीन कुश्ती देखने को मिली और पंजाब रॉयल्स के पहलवान उत्कर्ष सिर्फ 1 अंक के अंतर से 5-4 से जीतने में कामयाब रहें. पिछले पांच दिन दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कई रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं जिसका फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया है. आज भी लीग के छठे दिन कई रोचक और बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से हो चुकी है.
बता दें कि इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें दुनिया भर के 54 नामी-गिरामी पहलवान भाग ले रहे हैं. इन पहलवानों में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता भी शामिल हैं. प्रो रेसलिंग सीजन 3 में मुंबई महारथी, पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सुल्तान, वीर मराठा, यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स की टीम भी शामिल है. इस लीग में सभी टीमों के पास 9 पहलवान हैं जिसमें की महिला रेसलर भी शामिल हैं.
Pro Wrestling League 2018, Day 6 Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…