नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 3 में छठे दिन के तीसरे बॉउट में पंजाब रॉयल्स और वीर मराठा के पहलवानों के बीच 125 किलोग्राम भारवर्ग में पुरूषों के मुकाबले में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. दिन के तीसरे बॉउट में पंजाब रॉयल्स के पहलवान गेनो पेट्रोवाशिली ने वीर मराठा के रेसलर लिवान बेरीएंडजे को 3-0 से मात दी. दिन के तीसरे बॉउट में पुरूषों के 125 किलो के मुकाबले में पंजाब के गेनो पेट्रोवाशिली अंक जुटाने के लिए संघर्ष करते नजर आए. यह हैवीवेट मुकाबला काफी कड़ा रहा. पहले हॉफ में दोनों पहलवान अंको को तरसते रहें और यह हॉफ सिर्फ 1-0 के स्कोर से पंजाब रॉयल्स के पहलवान गेनो के नाम रहा. दूसरे हॉफ में भी लगभग यही हाल रहा. पंजाब रॉयल्स के रेसलर गेनो को इस हॉफ में दो और अंक मिले और यह मुकाबला पंजाब ने 3-0 से जीत लिया. इसके साथ ही पंजाब के रेसलर इल्यास ने जीत हासिल की. पिछले पांच दिन दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कई रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं जिसका फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया है. आज भी लीग के छठे दिन कई रोचक और बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से हो चुकी है.
वहीं दिन के दूसरे बॉउट में महिलाओं की 57 किलोग्राम भारवर्ग में पंजाब की पूजा ढांडा का मुकाबला वीर मराठी के मारवा आमरी से हुआ. इन दोनों पहलवानों के बीच पहले हॉफ में कड़ा मुकाबला हुआ और दोनों एक दूसरे पर हॉवी होने की कोशिश करती रहीं. दोनों ने पहले दो मिनट में दो-दो अंक बनाए. लेकिन हॉफ के अंतिम मिनट में आमरी ने पूजा को रोल करते हुए 6 अंक बनाया जिससे स्कोर 8-2 हो गया. दूसरे हॉफ में पूजा ने इल्यास को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की लेकिन वह अनुभवी आमरी के आगे टिक नहीं पाई और 10-3 से हार गई. बता दें कि इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें दुनिया भर के 54 नामी-गिरामी पहलवान भाग ले रहे हैं. इन पहलवानों में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता भी शामिल हैं. प्रो रेसलिंग सीजन 3 में मुंबई महारथी, पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सुल्तान, वीर मराठा, यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स की टीम भी शामिल है. इस लीग में सभी टीमों के पास 9 पहलवान हैं जिसमें की महिला रेसलर भी शामिल हैं.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…