नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 3 में शुक्रवार को हरियाणा हैमर्स और दिल्ली सुल्तान्स के बीच भिड़ंत होगी. पिछले तीन दिन दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कई रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं जिसका फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया है. आज भी लीग के चौथे दिन कई रोचक और बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. हरियाणा हैमर्स की टीम में पहलवान हसन रहिमी (57 किलोग्राम), रजनीश (65 किलोग्राम) खेतिक सबलॉव (74 किलोग्राम), रूबलजीत रंगी (92 किलोग्राम), सुमित ( 125 किलोग्राम), सन यानान (50 किलोग्राम), सरिता मान( 62 किलोग्राम), पूजा (76 किलोग्राम) हैं. वहीं दिल्ली सुल्तांस की टीम में संदीप तोमर (57 किलोग्राम), हाजी अलियेव(65 किलोग्राम), सुशील कुमार(74 किलोग्राम), अलवारो असलन(92 किलोग्राम), हितेंद्र (125 किलोग्राम), मारोई मिजन(50 किलोग्राम), संगीता फोगाट(57 किलोग्राम) मोनिया(62 किलोग्राम), समर आमेर हम्ज़ा ( 76 किलोग्राम) में हैं.
बता दें कि इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें दुनिया भर के 54 नामी-गिरामी पहलवान भाग ले रहे हैं. इन पहलवानों में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता भी शामिल हैं. प्रो रेसलिंग सीजन 3 में मुंबई महारथी, पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सुल्तान, वीर मराठा, यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स की टीम भी शामिल है. इस लीग में सभी टीमों के पास 9 पहलवान हैं जिसमें की महिला रेसलर भी शामिल हैं. जो देश-विदेश में अपने देश का गौरव बढ़ा चुके हैं. साल 2015 में हुए पहले प्रो रेसलिंग सीजन में मुंबई गरुड़ा की टीम ने हरियाणा हैमर्स को फाइनल मैच में मात देकर पहला सीजन अपने नाम किया था. वहीं प्रो रेसलिंग के दूसरे संस्करण में पंजाब की टीम ने दिल्ली की टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर प्रो रेसलिंग सीजन 2 का खिताब अपने नाम किया था.
Pro Wrestling League Season 3 Day 3: पंजाब रॉयल्स को हराकर यूपी दंगल ने 4-3 से दर्ज की शानदार जीत
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…