Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pro Wrestling League 2018 Season 3, Day 3: प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 में पंजाब रॉयल्स की रेसलर कॉम्बा सेलेने फैंटा ने यूपी दंगल की पहलवान जसानैट नेमेथ को 4-0 से मात दी

Pro Wrestling League 2018 Season 3, Day 3: प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 में पंजाब रॉयल्स की रेसलर कॉम्बा सेलेने फैंटा ने यूपी दंगल की पहलवान जसानैट नेमेथ को 4-0 से मात दी

पिछले तीन दिनों में दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कई रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं जिसका फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया है. प्रो रेसलिंग सीजन 3 के तीसरे दिन के छठे बॉउट में 76 किलोग्राम वर्ग में पंजाब की पहलवान कॉम्बा सेलेने फैंटा और यूपी दंगल की रेसलर जसानैट नेमेथ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. इस मैच में पंजाब की पहलवान कॉम्बा सेलेने फैंटा ने यूपी दंगल की रेसलर जसानैट नेमेथ को 4-0 से मात दी

Advertisement
प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3
  • January 11, 2018 9:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

ऩई दिल्ली. पिछले तीन दिनों में दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कई रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं जिसका फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया है. प्रो रेसलिंग सीजन 3 के तीसरे दिन के छठे बॉउट में 76 किलोग्राम वर्ग में पंजाब की पहलवान कॉम्बा सेलेने फैंटा और यूपी दंगल की रेसलर जसानैट नेमेथ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. इस मैच में पंजाब की पहलवान कॉम्बा सेलेने फैंटा ने यूपी दंगल की रेसलर जसानैट नेमेथ को 4-0 से मात दी. पहले हाफ में पंजाब रॉयल्स की रेसलर कॉम्बा सेलेने फैंटा 1-0 से आगे रही. दूसरे हाफ में भी पंजाब की पहलवान कॉम्बा यूपी दंगल की जसानैट पर हावी रही और एक समय उन्होंने 3 पॉइंट की बढ़त हासिल कर ली. आखिर में पंजाब की कॉम्बा ने 4-0 से जीत दर्ज की. वहीं इससे पहले खेले गए लीग के तीसरे सीजन के पांचवें बॉउट के 125 किलोग्राम वर्ग में पंजाब रॉयल्स और यूपी दंगल के बीच दिलचस्प मुकाबला खेला गया. इस मैच में पंजाब रॉयल्स के रेसलर जैनो प्रेट्रीएसविली ने यूपी दंगल के पहलवान जमालदीन मागोमिडोव को 125 किलोग्राम वर्ग में 4-3 से हराया. पहले हाफ में यूपी दंगल के जमालदीन ने एक पॉइंट की बढ़त ली. हालांकि दोनों ही पहलवानों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला. मैच की शुरुआत में तो जमालदन मागोमिडोव पॉइंट लेने में कामयाब रहे. लेकिन आखिर में शानदार वापसी करते हुए पंजाब रॉयल्स के रेसलर जैनो प्रेट्रीएसविली ने मुकाबला जीता.

बता दें किइस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें दुनिया भर के 54 नामी-गिरामी पहलवान भाग ले रहे हैं. इन पहलवानों में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता भी शामिल हैं. प्रो रेसलिंग सीजन 3 में मुंबई महारथी, पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सुल्तान, वीर मराठा, यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स की टीम भी शामिल है. इस लीग में सभी टीमों के पास 9 पहलवान हैं जिसमें की महिला रेसलर भी शामिल हैं. जो देश-विदेश में अपने देश का गौरव बढ़ा चुके हैं. साल 2015 में हुए पहले प्रो रेसलिंग सीजन में मुंबई गरुड़ा की टीम ने हरियाणा हैमर्स को फाइनल मैच में मात देकर पहला सीजन अपने नाम किया था. वहीं प्रो रेसलिंग के दूसरे संस्करण में पंजाब की टीम ने दिल्ली की टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर प्रो रेसलिंग सीजन 2 का खिताब अपने नाम किया.

Pro Wrestling League Season 3 Day 3: पंजाब रॉयल्स के मौसम खत्री के चोटिल होने पर यूपी दंगल के विकी को 2-4 से मिली जीत

Pro Wrestling League Season 3 Day 3: पहले बॉउट में यूपी दंगल के अब्दुरखमोनोव बेकजोद ने 74 किलोग्राम वर्ग में पंजाब के जितेंदर को दी आसानी से मात

Tags

Advertisement