नई दिल्ली. आज प्रो रेस्लिंग लीग के दूसरे दिन के दूसरे बाउट में वीर मराठा की वासिलिसा मार्जाल्यूक ने हरियाणा हैमर्स की पूजा को 8-0 से हरा दिया. वासिलिसा मार्जाल्यूक तीन बार कांस्य पदक विजेता और 2011 के यूरोपीय रजत पदक विजेता हैं. जून 2015 में यूरोपीय खेलों में इन्होंने बेलारूस का प्रतिनिधित्व किया. जबकि पूजा साल 2017 की नेशनल चैंपियन में गोल्ड मेडल जीत चुकी पूजा 79 किलोग्राम में लड़ती दिखाई देंगी. पूजा ने साल 2017 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था. इसके अलावा उन्होंने 2016 में उन्होंने एशियन चैंपियन में रजत पदक जीता था.
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को दिल्ली के सीरी फोर्ट स्टेडियम में प्रो रेसलिंग लीग के सीजन-3 का केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा उद्घाटन किया गया. जिसके बाद दिल्ली सुलतान्स और मुंबई महारथी के बीच 7 मुकाबले हुए और दिन के आखिर में मुंबई महारथी ने 5-2 से पदक तालिका में जगह बना ली थी. इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें विश्वभर के 54 जाने माने पहलवान हिस्सा ले रहे हैं. साक्षी मलिक, सुशील कुमार, फोगाट बहनें और विश्व चैंपियन रोमानोव जैसे ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता भी इस सूची में शामिल हैं.
गौरतलब है कि मंगलवार को लीग के उद्घाटन के बाद खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा था कि ये खेल सिर्फ ताकत नहीं बल्कि दिमाग से खेला जाने वाला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि कुश्ती की आत्मा भले ही मिट्टी के मैदान में बसती है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले मैट पर होते हैं.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…