Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pro Wrestling League 2018 Season 3 Day 2: हरियाणा हैमर्स की सरिता ने वीर मराठा की मंजू कुमारी को 4-3 से पछाड़ा

Pro Wrestling League 2018 Season 3 Day 2: हरियाणा हैमर्स की सरिता ने वीर मराठा की मंजू कुमारी को 4-3 से पछाड़ा

प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 यानी कुश्ती के महादंगल में दूसरे दिन हरियाणा हैमर्स और वीर मराठा आमने-सामने थे. हरियाणा हैमर्स ने टॉस जीता और 125 किलोग्राम (पुरूष) और 50 किलोग्राम (महिला) की कैटेगरी को लॉक करने का फैसला किया. लीग के चौथे बॉउट (62 किलोग्राम कैटेगरी) को जीतने के लिए हरियाणा हैमर्स की सरिता और वीर मराठा की मंजू कुमारी (कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट) मैदान में उतरे. पहले हॉफ में सरिता मामूली रूप से चोटिल हो गईं. कुछ देर बाद वह फिर रिंग में उतरीं और मंजू कुमारी को कड़ी टक्कर दी मगर सरिता ने 2-0 से बढ़त बना ली थी. काफी देर तक दोनों खिलाड़ी आक्रामक रहे लेकिन एक-दूसरे को पॉइंट्स गंवाने का कोई मौका नहीं दिया. पहले हॉफ में सरिता मंजू से 2-0 से आगे रहीं. दूसरा हॉफ शुरू होते ही मंजू ने जीत के लिए दांव लगाने शुरू किए लेकिन सरिता बेहद सेफ खेलती नजर आईं. दूसरे हॉफ के आखिरी मिनटों में सरिता ने मंजू कुमारी को 4-3 से हरा दिया.

Advertisement
PWL3
  • January 10, 2018 8:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 यानी कुश्ती के महादंगल में दूसरे दिन हरियाणा हैमर्स और वीर मराठा आमने-सामने थे. हरियाणा हैमर्स ने टॉस जीता और 125 किलोग्राम (पुरूष) और 50 किलोग्राम (महिला) की कैटेगरी को लॉक करने का फैसला किया. लीग के चौथे बॉउट (62 किलोग्राम कैटेगरी) को जीतने के लिए हरियाणा हैमर्स की सरिता और वीर मराठा की मंजू कुमारी (कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट) मैदान में उतरे. पहले हॉफ में सरिता मामूली रूप से चोटिल हो गईं. कुछ देर बाद वह फिर रिंग में उतरीं और मंजू कुमारी को कड़ी टक्कर दी मगर सरिता ने 2-0 से बढ़त बना ली थी. काफी देर तक दोनों खिलाड़ी आक्रामक रहे लेकिन एक-दूसरे को पॉइंट्स गंवाने का कोई मौका नहीं दिया. पहले हॉफ में सरिता मंजू से 2-0 से आगे रहीं. दूसरा हॉफ शुरू होते ही मंजू ने जीत के लिए दांव लगाने शुरू किए लेकिन सरिता बेहद सेफ खेलती नजर आईं. दूसरे हॉफ के आखिरी मिनटों में सरिता ने मंजू कुमारी को 4-3 से हरा दिया.

बुधवार को लीग के दूसरे दिन हरियाणा हैमर्स की ओर से ब्लादिमीर खिंचेगशविली और वीर मराठा के श्रवण के बीच पहला बॉउट खेला गया, जिसमें ब्लादिमीर ने श्रवण को 7-2 से हराया. बताते चलें कि हरियाणा हैमर्स की ओर से बुधवार को हसन रहीमी (ईरान), रजनीश , खेटिक साबोलोव( रूस), रोबलजीत सिंह रंगी , सुमित, सन यान (चीन), हेलेन मार्रोलिस (अमेरिका), सरिता और पूजा खेल रहे थे. दूसरी ओर वीर मराठा की ओर से रितु फोगाट, श्रवण, अमित धाकड़, प्रवीण राणा, जॉर्जी केटॉव (अरमेनिया), लिवान बेरीएंडजे (अरमेनिया), रितु मलिक, मारवा अमरी (तुनसिया) और नैतयला वोरबोविया (रूस) मैदान में उतरे थे. गौरतलब है कि हरियाणा हैमर्स के खिलाड़ी हसन रहीमी ने रियो ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया था. वहीं अमेरिका की हेलेन मार्रोलिस भी 2016 ओलंपिक और 2017 में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुकी हैं. वीर मराठा प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 में पहली बार खेल रही है, जबकि हरियाणा हैमर्स पिछली दो बार की उपविजेता टीम है.

बताते चलें कि प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन का मंगलवार को उद्घाटन किया गया. खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लीग का उद्घाटन किया था. इस दौरान उन्होंने स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ियों से मुलाकात की और सभी को शुभकामनाएं दीं. लीग के पहले दिन दिल्ली सुल्तान्स और मुंबई महारथी के खिलाड़ी आमने-सामने थे. लीग का पहला दिन मुंबई महारथी के नाम रहा. मुंबई महारथी ने 5-2 से दिल्ली सुल्तान्स को पटखनी दी. मुंबई महारथी की खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने दिल्ली सुल्तान्स की कुमारी मोनिया को काफी बड़े अंतर से मात दी. इस दौरान दिल्ली सिरी फोर्ट स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था. दंगल के शौकीनों के अलावा काफी संख्या में लोग साक्षी मलिक और ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार का मैच देखने पहुंचे थे लेकिन टॉस जीतने के साथ ही विपक्षी टीम ने सुशील कुमार का मैच लॉक कर दिया था. जिससे सुशील कुमार के फैन्स को निराश होना पड़ा था.

Pro Wrestling League 2018 Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

 

Tags

Advertisement