प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन के दूसरे दिन के आखिरी और 7वें बॉउट में हरियाणा हैमर्स के खेटिक सबालोव ने वीर मराठा के प्रवीण राना को 10-0 से धुल चटा दी. इस तरह दूसरे दिन हरियाणा ने वीर मराठा को 5-2 से हरा दिया
नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन के दूसरे दिन के आखिरी और 7वें बॉउट में हरियाणा हैमर्स के खेटिक सबालोव ने वीर मराठा के प्रवीण राना को 10-0 से धुल चटा दी. इस तरह दूसरे दिन हरियाणा ने वीर मराठा को 5-2 से हरा दिया. इस बॉउट की बात की जाए तो दिन की आखिरी बॉउट में 74 किलोग्राम में वीर मराठा के प्रवीण राना हरियाणा के खेटिक सबालोव की भिड़त हुई. पहले हाफ में खेटिक ने प्रवीण राणा को आसानी से घुल चटाई और 6-0 से बढ़त हासिल की. दूसरे हाफ में भी खेटिक हावी रहे और 4 पॉइंट की और बढ़त हासिल की. इस तरह खेटिन ने एकतरफ मुकाबले में प्रवीण को 10-0 से हरा दिया. प्रवीण खेटिक के सामने बिल्कुल बेबस नजर आए. वह ना तो खेटिक के दांवों को समझ पाए और ना ही उनकी चालो को.
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को दिल्ली के सीरी फोर्ट स्टेडियम में प्रो रेसलिंग लीग के सीजन-3 का केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा उद्घाटन किया गया. जिसके बाद दिल्ली सुलतान्स और मुंबई महारथी के बीच 7 मुकाबले हुए और दिन के आखिर में मुंबई महारथी ने 5-2 से पदक तालिका में जगह बना ली थी. इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें विश्वभर के 54 जाने माने पहलवान हिस्सा ले रहे हैं. साक्षी मलिक, सुशील कुमार, फोगाट बहनें और विश्व चैंपियन रोमानोव जैसे ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता भी इस सूची में शामिल हैं.