नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के दूसरे दिन हरियाणा हैमर्स की टीम ने वीर मराठा को 5-2 से हरा दिया. दिन के पहले बॉउट में हरियाणा के व्लादिमीर ने मराठा के श्रवण कुमार को 7-2 से हराया. विश्व चैंपियन व्लादिमीर शुरू से ही मैच में हावी रहे और युवा श्रवण कुमार को अंक जुटाने का कोई मौका नहीं दिया. दिन के दूसरे बॉउट में 76 किलोग्राम वर्ग में हरियाणा हैमर्स की पूजा का सामना वीर मराठी की वासिलिसा मार्जाल्यूक से हुआ. वासिलिना ने पिन फॉल करते हुए आसानी से अपना बॉउट 8-0 से जीत लिया. इस तरह वीर मराठा ने इस मुकाबले में अपना खाता खोला और स्कोर 1-1 से बराबर हो गया. वहीं तीसरे बॉउट में 92 किलोग्राम भारवर्ग में हरियाणा के रूबलजीत सिंह रंगी का सामना वीर मराठी के जॉर्जी क्टियोव से हुआ. बॉउट की शुरुआत में ही जॉर्जी ने 6 पॉइंट की बढ़त हासिल कर ली. जॉर्जी ने आसानी से यह मुकाबला 16-0 से जीत लिया. इस तरह वीर मराठी की टीम 2-1 से आगे हो गई.
चौथे बॉउट में 62 किलोग्राम वर्ग में वीर मराठा की मंजू और हरियाणा की सरिता के बीच भिड़त हुआ. पहले हॉफ में सरिता चोटिल हो गई लेकिन इसके बाद उन्होंने इससे उभरते हुए 1 प्वांइट की बढ़त हासिल की. दोनों ही पहलवानों ने इस मुकाबले को आक्रामक होकर खेला. रैफरी को कई बार दोनों को चेतावनी देनी पड़ी. पहले हाफ में सरिता 2-0 से आगे रही. दूसरे हाफ में मंजू ने शानदार वापसी की और सरिता को दबाव में रखा. हालांकि सरिता यह मुकाबला 4-3 से जीत गई. वहीं दिन के पांचवें बॉउट में 65 किलोग्राम में वीर मराठा के अमित धनकड़ और हरियाणा हरफूल का मुकाबला हुआ जो कि बहुत ही रोमांचक रहा. पहले हाफ तक अमित 3-1 से आगे रहे लेकिन दूसरे हॉफ में दोनों पहलवानों के बीच में एक-एक प्वांइट के लिए संघर्ष किया. आखिर में दोनों के स्कोर 5-5 थे लेकिन आखिरी अंको के आधार पर रेफरी ने हरफूल को विजेता घोषित कर दिया. इस तरह हरियाणा हैमर्स ने 3-2 से अजेय बढ़त बना ली.
वहीं दिन के सबसे बड़े बॉउट के 57 किलोग्राम वर्ग में विश्व चैंपियन और हरियाणा की हेलिन मारोलिस ने वीर मराठा की मारवा अमरी को हराया. पहले हाफ में हेलिन ने मारवा को कोई मौका नहीं दिया और 3 पॉइंट की बढ़त हासिल कर ली. दूसरे हाफ में भी हेलिन भारी और 5-1 की बढ़त बनाई. आखिर मे हेलिन ने ही बाजी मारी और 9-1 से जीत हासिल की. दिन के आखिरी बॉउट में 74 किलोग्राम भारवर्ग में वीर मराठा के प्रवीण राना और हरियाणा के खेटिक सबालोव की भिड़त हुई. पहले हाफ में खेटिक ने प्रवीण राणा को आसानी से घुल चटाई और 6-0 से बढ़त हासिल की. दूसरे हाफ में भी खेटिक हावी रहे और 4 अंको की और बढ़त हासिल की. खेटिक ने एकतरफा मुकाबले में प्रवीण को 10-0 से हरा दिया. इस तरह दूसरे दिन का मुकाबला हरियाणा ने 5-2 से अपने नाम किया. अब लीग के तीसरे दिन यूपी दंगल का सामना एनसीआर पंजाब रॉयल्स से होगा, जिसमें गीता फोगाट, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया प्रमुख आकर्षण होंगे. फिलहाल पदक तालिका में हरियाणा हैमर्स और मुंबई महारथी आगे चल रहे हैं.
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…