Pro Kabaddi League 2024: हरियाणा स्टीलर्स ने फाइनल में पटना पाइरेट्स को हराकर इतिहास रच दिया. अब तक पटना पाइरेट्स रिकॉर्ड 3 बार टाइटल जीत चुकी है, लेकिन चौथी बार खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया.
नई दिल्ली: हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग के ग्यारहवें सीजन में अपना पहला खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। फाइनल में उन्होंने पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराया, जिससे पटना पाइरेट्स का चौथे बार खिताब जीतने का सपना टूट गया। पटना पाइरेट्स अब तक तीन बार इस टाइटल को जीत चुकी थी।
हरियाणा स्टीलर्स ने पिछले सीजन के फाइनल में मिली हार के बाद इस बार कोई कसर नहीं छोड़ी। फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों पर दबाव साफ नजर आ रहा था, जिसके चलते स्कोर कम रहा। लेकिन हरियाणा स्टीलर्स के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पटना पाइरेट्स को शिकस्त दी। विनय ने 6 प्वॉइंट्स हासिल किए, वहीं पटना पाइरेट्स के देवांक ने 5 प्वॉइंट्स जुटाए। मोहम्मदरेजा शादलू और शिवम पटारे ने भी हाई-5 किया। यह शादलू का दूसरा टाइटल था।
𝗥𝗢𝗞𝗘 𝗥𝗨𝗞𝗗𝗘 𝗡𝗜 𝗛𝗔𝗥𝗬𝗔𝗡𝗩𝗜 💙#HaqqSeHaryanvi #NonStopHaryanvi #DhaakadBoys #HSvsPAT pic.twitter.com/HfOoIAV9lP
— Haryana Steelers (@HaryanaSteelers) December 29, 2024
खिलाड़ियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था और जैसे ही उन्होंने जीत हासिल की, वे कोर्ट पर ही नाचने लगे। पिछले सीजन में हरियाणा स्टीलर्स को पुणेरी पलटन से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार वे खिताब जीतने में सफल रहे।