नई दिल्ली. Pro Tennis League Season 3 कुछ समय बाद प्रो टेनिस लीग का आयोजन होना है. यह लीग दिल्ली के डीएलटीए काम्प्लेक्स आर के खन्ना टेनिस अकादमी में आयोजित होने वाली है. प्रो-टेनिस लीग के तीसरे सत्र में भारतीय खिलाडियों पर सबसे अधिक बोली लगाई गई हैं. इससे पहले यह लीग 2018 और 2019 […]
नई दिल्ली. Pro Tennis League Season 3 कुछ समय बाद प्रो टेनिस लीग का आयोजन होना है. यह लीग दिल्ली के डीएलटीए काम्प्लेक्स आर के खन्ना टेनिस अकादमी में आयोजित होने वाली है. प्रो-टेनिस लीग के तीसरे सत्र में भारतीय खिलाडियों पर सबसे अधिक बोली लगाई गई हैं. इससे पहले यह लीग 2018 और 2019 में आयोजित की गई थी. इस लीग के लिए कुल 40 खिलाडियों की नीलामी हुई हैं. प्रो-टेनिस लीग 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगी जिसमें कुल 8 टीमें इसका हिस्सा होंगी। ये टीमें 2 ग्रुप में विभाजित है जिनमें 4 खिलाड़ी रहेंगे और लीग में कुल 5 वर्ग शामिल होंगे – प्रो-1, प्रो- 2, नेक्स्ट जेनेरेशन, महिला, और एक्स – प्रो। प्रो-टेनिस लीग 2021 की नीलामी का आयोजन 11 दिसंबर को हयात रिजेंसी गुडगांव में हुआ, जिसमें भारत के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन को टीम प्रोवरी सुपरस्मैश ने खरीदा है. रोड टू पी टी एल 2021 जीतने के बाद शिवांकभट्टा नागर प्रो-टेनिस लीग की नीलामी का हिस्सा थे उन्हें टीम संकारा ने खरीदा है ।
प्रो-टेनिस लीग 2021 में खेलने वाली टीम और उनके खिलाड़ी (Pro Tennis League Season 3)
PLAYER NAME TEAM NAME
1. रामकुमाररामनाथन प्रोवरीसुपरस्मैशेस
2. अर्जुनकाधे संकारा
3. निकीपोनाचा बैंगलोरचैलेंजर्स
4. जीवनएन सफायरसुपरस्टार्स
5. साकेतमायनेनी रेडिऐंट
6. श्रीरामबालाजी इंडियनऐविऐटर्स
7. विजयसुंदरप्रशांत स्टैगबैबलोतयोद्धा
8. विष्णुवरधान डीएमजीक्रुसेडर
नाम टीम
1. नितिन कुमार सिन्हा प्रोवरीसुपरस्मैशेस
2. सिद्धांत बांठिया इंडियन ऐविऐटर्स
3. करण सिंह डीएमजीक्रुसेडर
4. पारस दहिया बैंगलोरचैलेंजर्स
5. इशकइकबाल स्टैगबैबलोतयोद्धा
6. परीक्षित सोमानी संकारा
7. सूरज प्रबोध रेडिऐंट
8. पृथ्वी शेखर सफायरसुपरस्टार्स
नाम टीम
1. पर्वनागे रेडिऐंट
2. आदित्यनंदल प्रोवरीसुपरस्मैशेस
3. भूषण डीएमजीक्रुसेडर
4. सुवरतमल संकारा
5. शिवांकभट्टानागर संकारा
6. अजयमलिक इंडियनऐविऐटर्स
7. अमनदहिया बैंगलोरचैलेंजर्स
8. निशांतदबास स्टैगबैबलोतयोद्धा
9. चिरागदुहान सफायरसुपरस्टार्स
नाम टीम
1. फरहातअलीन स्टैगबैबलोतयोद्धा
2. प्रेरणाभांबरी रेडिऐंट
3. सांईसमहिता बैंगलोरचैलेंजर्स
4. डीवाभाटिया इंडियनऐविऐटर्स
5. रियासचदेव सफायरसुपरस्टार्स
6. नियतिकुक्रेति संकारा
7. कशिशभाटिया डीएमजीक्रुसेडर
8. माहिकाखन्ना प्रोवरीसुपरस्मैशेस
5. 35+ एक्स प्रोखिलाड़ी
नाम टीम
1. आशीषखन्ना संकारा
2. आदित्यखन्ना सफायरसुपरस्टार्स
3. अर्जुनऊपल रेडिऐंट
4. दिलिपमोहांती बैंगलोरचैलेंजर्स
5. ऋषिकपूर डीएमजीक्रुसेडर
6. निशांतगोयल स्टैगबैबलोतयोद्धा
7. मोहितफोगाट प्रोवरीसुपरस्मैशेस
8. स्वर्ण दीपसिंह इंडियनऐविऐटर्स