Advertisement
  • होम
  • खेल
  • VIDEO: जब क्रिकेट के मैदान पर पड़ा प्रिया प्रकाश इफेक्ट, फील्डरों ने टपकायें कैच

VIDEO: जब क्रिकेट के मैदान पर पड़ा प्रिया प्रकाश इफेक्ट, फील्डरों ने टपकायें कैच

सोशल मीडिया के कुछ महारथियों ने प्रिया प्रकाश के विंक के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कुछ खराब फिल्डिंग्स के वीडियो को ऐसा एडिट किया है कि लग रहा है कि प्रिया प्रकाश के आंख मारने की वजह से ही फिल्डर आसान से आसान कैच छोड़ दे रहे हैं.

Advertisement
  • February 23, 2018 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

दिल्लीः प्रिया प्रकाश का विंक वीडियो वायरल होने के एक हफ्ते बाद भी उसकी लोकप्रियता कम होने का नाम नहीं ले रही. लोग तरह-तरह से अपने तरीके से इस वीडियो का उपयोग कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर तालियां बटोर रहे हैं. सोशल मीडिया के ट्रॉलर्स क्रिकेट से भी इसका रिश्ता जोड़ने से नहीं चूक रहे. ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें प्रिया प्रकाश के विंक यानी आंख मारने भर से ही फिल्डर कैच टपका दे रहे हैं.

दरअसल सोशल मीडिया के कुछ महारथियों ने प्रिया प्रकाश के विंक के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कुछ खराब फिल्डिंग्स के वीडियो को ऐसा एडिट किया है कि लग रहा है कि प्रिया प्रकाश के आंख मारने की वजह से ही फिल्डर आसान से आसान कैच छोड़ दे रहे हैं. मिस्टर स्टार्क नाम के एक ट्वीटर यूजर ने 38 सेकंड का यह वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है जो अब जम कर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के लगभग 1500 व्यूज हो गए हैं और यह लगातार बढ़ता जा रहा है.

इस वीडियो में एक कैच मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का भी है जिसे ऑस्ट्र्लिया का कोई फिल्डर प्रिया प्रकाश के विंक के इफेक्ट में आकर ड्रॉप कर दे रहा है. वैसे प्रिया प्रकाश का यह क्रिकेट कनेक्शन कोई नया नहीं है. इससे पहले अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी इंगिडी भी प्रिया प्रकाश के विंक पर फिदा हो चुके हैं. उन्होंने बकायदा ट्वीटर पर यह बात कबूली थी और बोला था कि मेरा वेलेंटाइन डे बन गया. फिलहाल आप भी देखें ये वीडियो-

महेंद्र सिंह धोनी की जबरा फैन हैं नेशनल क्रश प्रिया प्रकाश वारियर

‘नेशनल क्रश ’ को मिला इंटरनेशनल फॉलोअर, अफ्रीकी क्रिकेटर लुंगी एन्गिडी हुए प्रिया प्रकाश के विंक पर बोल्ड

प्रिया प्रकाश वारियर और ओरू अडार लव के निर्देशक को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

OMG सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर मार्क जकरबर्ग से भी आगे हैं प्रिया प्रकाश वारियर

Tags

Advertisement