Prithvi Shaw Social Reactions: भारतीय क्रिकेट टीम के नवोदित ओपनर और वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ राजकोट क्रिकेट टेस्ट मैच में पदार्पण करने वाले 18 साल 329 दिन के पृथ्वी शॉ ने पहली पारी में 99 गेंदों पर शतक जड़कर कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं. पृथ्वी शॉ की इस पारी के बाद सोशल मीडिया यूजर उनकी तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से करने लगे हैं.
नई दिल्ली. Prithvi Shaw Social Reactions: 18 साल 329 दिन के पृथ्वी शॉ ने अपनी पहले टेस्ट की पहली पारी में 99 गेंदों पर शतक जड़कर कई कीर्तिमान तोड़ दिए हैं. इस पारी के साथ पृथ्वी शॉ सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों की श्रेणी में आकर खड़े हो गए हैं. शॉ ने पदार्पण टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक बनाने वाली सूची में भी जगह बना ली है. इस पारी के साथ सोशल मीडिया पर पृथ्वी शॉ की जमकर तारीफ हो रही है.
पृथ्वी शॉ के इस कारनामे के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी तुलना महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से करने शुरू कर दी है. मोहनदास मेनन नाम ट्विटर यूजर्स बताते हैं कि पृथ्वी शॉ टेस्ट इतिहास में ‘शॉ’ सरनेम वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. पहले खिलाड़ी इंग्लैंड के अल्फ्रेड शॉ थे. जिन्होंने टेस्ट इतिहास के पहले टेस्ट मैच की पहली गेंद खेली थी.
The only other 'Shaw' to play Test cricket was England's Alfred Shaw, who had the distinction of delivering the first ever ball in Test cricket on March 15, 1877.#INDvWI#PrithviShaw
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) October 4, 2018
वहीं वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने पृथ्वी शॉ की काफी तारीफ की है. राजदीप ने ट्वीटर पर लिखा कि ‘पहले टेस्ट मैच, रणजी मैच, दिलीप ट्रॉफी मैच में शतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ की पारी तारीफ के काबिल है, शॉ तारीफ स्वीकर करें.’
Century in tests, Ranji, Duleep, all on debut, all before 19th birthday! @PrithviShaw take a bow! #PrithviShaw #INDvWI
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) October 4, 2018
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ट्विटर पर लिखा ‘पहले टेस्ट में शतक बनाने के लिए पृथ्वी शॉ को बधाई. उन्होंने वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रमण की परवाह ना करते हुए बल्लेबाजी करते हुए 100 का स्ट्राइक रेट बनाए रखा. आपकी बल्लेबाजी तारीफ योग्य है.’
Congratulations to Prithvi Shaw for a hundred on debut. Love the fact that he can score at a strike rate of 100 just batting instinctively without looking to over attack or by taking risks. 👏👏👏🙏#PrithviShaw
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) October 4, 2018
दयासागर नाम के ट्वीटर यूजर ने अभी से पृथ्वी शॉ को 2015 में इंग्लैंड में खेलने जाने वाली क्रिकेट टीम में शामिल करने की मांग कर दी है. दया सागर लिखते हैं, ‘पृथ्वी शॉ अगले साल विश्व कप खेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने चाहिए. चयनकर्ताओं और विराट कोहली को पृथ्वी को टेस्ट मैचों के अलावा टी20 और एकदिवसीय मैचों में भी मौका देना चाहिए.’
https://twitter.com/DayaSagar95/status/1047793702725451781
वैशाली नाम की ट्विटर यूजर लिखती है, ‘हालांकि ये कहना जल्दबाजी होगी लेकिन उनकी बल्लेबाजी तकनीक सचिन की याद दिलाती है.’
Too early to say, but Shaw's technique reminds me of Sachin.#INDvWI #prithvishaw
— Vaishali♀️ (@vaishali_45) October 4, 2018
इंडिया फर्स्ट नाम के ट्विटर यूजर ने पृथ्वी शॉ की तुलना नए सीजेआई रंजन गोगोई से करते हुए सवाल किया कि ‘भारत का आज का स्टार बल्लेबाज कौन है. 1- रंजन गोगोई – जिन्होंने रोहिंग्या मामले पर याचिका को सिक्सर के साथ एससी स्टेडियम के बाहर फेंक दिया. 2- पृथ्वी शॉ- जिन्होंने आज डेब्यू क्रिकेट टेस्ट में अपना पहला शतक जड़ दिया.’
Who is the star batsman of today ?
1) #JusticeRanjanGogoi for hitting @pbhushan1 #Rohingyas plea & @sanjivbhatt plea for Sixers out of SC stadium 💪😂😉
OR
2) #PrithviShaw for his 100 on debut 👏RT for Gogoi ; Like for Shaw pic.twitter.com/pBBxeyHhyR
— Sameer (@BesuraTaansane) October 4, 2018
https://www.youtube.com/watch?v=bqJWJd4kd_0&t=23s