Prithvi Shaw: लगभग 18 महीने बाद भारतीय टीम में चुने गए पृथ्वी शॉ, खुशी में दी ये प्रतिक्रिया

नई दिल्ली। टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का लंबे समय बार टीम इंडिया में सिलेक्शन हुआ है। ये लगभग 18 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। टीम में चुने जाने के बाद पृथ्वी शॉ ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है। रणजी में बनाए थे ताबड़तोड़ 379 रन […]

Advertisement
Prithvi Shaw: लगभग 18 महीने बाद भारतीय टीम में चुने गए पृथ्वी शॉ, खुशी में दी ये प्रतिक्रिया

SAURABH CHATURVEDI

  • January 14, 2023 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का लंबे समय बार टीम इंडिया में सिलेक्शन हुआ है। ये लगभग 18 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। टीम में चुने जाने के बाद पृथ्वी शॉ ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है।

रणजी में बनाए थे ताबड़तोड़ 379 रन

पृथ्वी शॉ ने 2021 के जुलाई महिने में भारत के लिए अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। इतने लंबे समय के अंतराल के बाद इनका न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 टीम में चुनाव हुआ है। इन्होंने हाल ही में मुंबई की तरफ से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में 383 गेंदों पर शानदार 379 रनों की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत ही ये भारत के घरेलू टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मालमे में दूसरे नंबर पर आ गए। अब उनको इसका फायदा मिला है और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम में चयनित हो गए है।

श्रीलंका के खिलाफ नहीं हुआ था सिलेक्शन

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले जब श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में उनका चयन नहीं किया गया था, तो उन्होंने शायरी के रुप में अपनी नाराजगी पेश की थी। उन्होंने लिखा था कि, ‘ किसी ने मुफ्त में पा लिया वो शख्स, जो मुझे हर किमत पर चाहिए था। ‘ लेकिन टी-20 टीम में चुने जाने के बाद वो काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। इंस्ट्रग्राम हैंडल पर मिल रही तमाम बधाई संदेशों का वो रिप्लाई दे रहे हैं। ‘

भारत-न्यूजीलैंड टी-20 श्रृंखला का शेड्यूल

अगर बात टी-20 बाइलेट्रल सीरीज की करें तो तीन मैचों की ये श्रृंखला 27 जनवरी से 1 फरवरी तक खेला जाएगा। पहला टी-20 मुकाबला रांची, दूसरा मैच लखनऊ और तीसरा मैच अहमदाबाद के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तीनों ही मुकाबले की शुरुआत शाम 7.00 बजे होगी।

हार्दिक पांड्या होंगे टी-20 टीम के कप्तान

गौरतलब है कि टीम इंडिया, श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड टीम की मेजबानी करने वाली है। दोनों देशों के बीच 18 जनवरी से 1 फरवरी तक तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट में टी-20 सीरीज के कप्तानी जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या और वनडे श्रृंखला की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को दी गई है।

टी-20 सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, पृथ्वी शॉ, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

Advertisement