नई दिल्ली। टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का लंबे समय बार टीम इंडिया में सिलेक्शन हुआ है। ये लगभग 18 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। टीम में चुने जाने के बाद पृथ्वी शॉ ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है।
पृथ्वी शॉ ने 2021 के जुलाई महिने में भारत के लिए अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। इतने लंबे समय के अंतराल के बाद इनका न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 टीम में चुनाव हुआ है। इन्होंने हाल ही में मुंबई की तरफ से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में 383 गेंदों पर शानदार 379 रनों की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत ही ये भारत के घरेलू टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मालमे में दूसरे नंबर पर आ गए। अब उनको इसका फायदा मिला है और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम में चयनित हो गए है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले जब श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में उनका चयन नहीं किया गया था, तो उन्होंने शायरी के रुप में अपनी नाराजगी पेश की थी। उन्होंने लिखा था कि, ‘ किसी ने मुफ्त में पा लिया वो शख्स, जो मुझे हर किमत पर चाहिए था। ‘ लेकिन टी-20 टीम में चुने जाने के बाद वो काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। इंस्ट्रग्राम हैंडल पर मिल रही तमाम बधाई संदेशों का वो रिप्लाई दे रहे हैं। ‘
अगर बात टी-20 बाइलेट्रल सीरीज की करें तो तीन मैचों की ये श्रृंखला 27 जनवरी से 1 फरवरी तक खेला जाएगा। पहला टी-20 मुकाबला रांची, दूसरा मैच लखनऊ और तीसरा मैच अहमदाबाद के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तीनों ही मुकाबले की शुरुआत शाम 7.00 बजे होगी।
गौरतलब है कि टीम इंडिया, श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड टीम की मेजबानी करने वाली है। दोनों देशों के बीच 18 जनवरी से 1 फरवरी तक तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट में टी-20 सीरीज के कप्तानी जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या और वनडे श्रृंखला की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को दी गई है।
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, पृथ्वी शॉ, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…