Prithvi Shaw out Test Series: ऑस्ट्रेलिया दौरे से टीम इंडिया के बल्लेपबाज पृथ्वी शॉ बाहर हो गए हैं, उन्हें सिडनी में खेले गए अभ्यास मैच में चोट लगी थी. पृथ्वी का टीम इंडिया से बाहर हो जाना किसी झटके से कम नहीं है. पृथ्वी शॉ से टीम इंडिया को बहुत उम्मीदें थीं क्योंकि भारतीय ओपनर ने लगातार दोनों टेस्ट मैचों में अपने प्रदर्शन से निराश किया है.
पर्थ. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए बुरी खबरे है. टीम के अहम बल्लेबाज माने जाने वाले पृथ्वी शॉ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. पृथ्वी शॉ अब इस दौरे पर एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. हाल ही में पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. उस सीरीज में पृथ्वी शॉ का बल्ला खूब चला. वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें पहले ही टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया. उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हुए पृथ्वी शॉ को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम में जगह दी गई. लेकिन पृथ्वी शॉ चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए हैं. पृथ्वी शॉ की अनुपस्थिति में मयंक अग्रवाल को ऑस्ट्रेलिया तलब किया गया है वह चोटिल पृथ्वी शॉ की जगह लेंगे.
आपको बता दें पृथ्वी शॉ को क्रिकेट बोर्ड ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ सिडनी में खेले गए अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी. जिसके चलते वह अभ्यास मैच से बाहर हो गए. इस अभ्यास मैच में पृथ्वी शॉ ने जोरदार 66 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद फील्डिंग करते वक्त वह कैच लेने प्रयास में चोटिल हो गए. चोट के चलते पृथ्वी शॉ एडिलेड और पर्थ टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए. चोट की गंभीरता के चलते पृथ्वी शॉ को पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा है. उनकी जगह टीम मैनेजमेंट ने कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल करने का फैसला किया है.
https://youtu.be/difug5Ej8YI
BREAKING: @PrithviShaw has been ruled out of the remainder of the #AUSvIND Test series. @mayankcricket has been called up as his replacement.
➡️ https://t.co/nBlTkOTkm5 pic.twitter.com/7g8m9ceKDt
— ICC (@ICC) December 17, 2018
पृथ्वी शॉ की फॉर्म को देखते हुए ये उम्मीद की जा रही थी कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश करेंगे. टीम इंडिया को पृथ्वी से इसलिए काफी उम्मीदें थी क्योंकि भारत के ओपनर अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. ओपनर केएल राहुल और मुरली विजय ने लगातार अपने खेल से टीम इंडिया को निराश किया है. ऐसी स्थिति में जब पर्थ में टीम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच हारने की कगार पर खड़ी है तो अगले टेस्ट मैच में सीरीज में वापसी करने के लिए पृथ्वी शॉ का टीम में होना बहुत जरूरी था. पृथ्वी शॉ के टेस्ट सीरीज के बाहर हो जाने के बाद टीम इंडिया को अतिरिक्त दबाव झेलना होगा.
India vs Australia Perth Test Day 4: पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत, भारत पर हार का खतरा