नई दिल्ली. बीसीसीआई सिलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज टूर पर जाने वाली 15 सदस्यीय टीम इंडिया ऐलान कर दिया है. चयनकर्ताओं द्वारा घोषित की गई टी20, वनडे और टेस्ट मैचों के लिए अलग-अलग टीम घोषित की गई है. वहीं पृथ्वी शॉ को टीम वेस्टइंडीज टूर पर जाने वाली टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है. खबरों के मुताबिक पृथ्वी शॉ फिट नहीं हैं. टेस्ट टीम में रोहित शर्मा एक बार फिर जगह बनाने में कामयाब रहे. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड में संपन्न हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में 648 रन बनाए. उसी का ईनाम रोहित शर्मा को मिला. एक समय ऐसा था कि रोहित शर्मा को टेस्ट मैच के योग्य नहीं माना जाता था जिसके चलते वह कई बार टीम इंडिया से अंदर बाहर होते रहे.
पृथ्वी शॉ की माने तो उन्होंने हाल ही में एक चैनल से बात करते हुए कहा था कि मैं अभी फिट नहीं हूं, मैं कूल्हे की चोट के रिहैब से गुजर रहा हूं, मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा. मुझे मुंबई प्रीमियर लीग के दौरान चोट लगी थी. शायद इसी के चलते उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. अब पृथ्वी शॉ का इंतजार और बढ़ गया है.
4 अक्टूबर 2018 को पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की. दो मैचों की इस सीरीज में पृथ्वी का बल्ला खूब चला. उन्होंने अपने पहली ही टेस्ट मैच में शतक जड़ा. पृथ्वी शॉ ने उस दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 237 रन बनाए थे जिनमें उनका एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ सीरीज का अवार्ड दिया गया
उस दौरान पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी देख वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा और विराट कोहली ने जमकर तारीफ की. विराट कोहली ने तो यहां कहा था कि मैं पृथ्वी की उम्र में 10 फीसदी भी उनके जैसा नहीं खेल पाता था. हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह चोट के चलते खेल नहीं पाए.
हालांकि इसके बाद पृथ्वी दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में खेले. आईपीएल में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा. उन्होंने 16 आईपीएल मैचों में 353 रन बनाए. जिनमें उनके दो अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 99 रन रहा.
वेस्टइंडीज टूर पर जाने वाली टेस्ट इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…