Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND VS NEW ZELAND : तीसरे टी-20 मैच में पृथ्वी शॉ को मिल सकता है मौका

IND VS NEW ZELAND : तीसरे टी-20 मैच में पृथ्वी शॉ को मिल सकता है मौका

नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ में खेला गया दूसरा टी-20 मैच में भारत को 6 विकेट से जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड की शुरूआत बहुत खराब रही और 20 ओवर में केवल 99 रन बनाए. जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम […]

Advertisement
  • January 30, 2023 8:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ में खेला गया दूसरा टी-20 मैच में भारत को 6 विकेट से जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड की शुरूआत बहुत खराब रही और 20 ओवर में केवल 99 रन बनाए. जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारतीय ओपनर ईशान किशन कुछ खास नहीं कर पाए. दोनों सलामी बल्लेबाज दोनों टी-20 मैच में कुछ खास नहीं कर पाए है. आखिरी मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या टीम में कुछ बदलाव कर सकते है.

दोनों सलामी बल्लेबाज रहे फ्लॉप

भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी की शुरूआत कर रहे थे लेकिन अभी तक इस सीरीड में कुछ खास नहीं कर पाए. पहले मैच की अगर बात करे तो केवल 10 रन की साझेदीर की थी. उसके बाद दूसरे मैंच में भी कुछ खास नहीं कर पाए और 17 रन की साझेदारी की. इसके बाद राहुल त्रिपाठी बल्लेबाजी करने आए लेकिन उनके पास इस तरह की परिस्थिति में बल्लेबाजी में करने का अनुभव नहीं था. वे भी जल्दी आउट हो गए.

पृथ्वी शॉ को मिल सकता है मौका

भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसेरे टी-20 मैच में मौका मिल सकता है. कप्तान हार्दिक पांड्या को अगर सीरीज जीतना है तो टॉप आर्डर में बदलाव करना पड़ेगा. इसलिए माना जा रहा है कि बतौर ओपनर पृथ्वी शॉ ईशान किशन के साथ पारी की शुरूआत करेंगे. क्योंकि ईशान किशन विकेटकीपर है इसलिए उनकी संभावना टीम में बने रहने की ज्यादा है. ऐसे में माना जा रहा है कि शुभमन गिल का पत्ता कट सकता है. कप्तान हार्दिक पांड्या शायद ईशान किशन की जगह जीतेश शर्मा को भी मौका दे सकते है लेकिन इसकी संभावना काफी कम दिख रही है.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement