Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सचिन तेंदुलकर ने की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ की तारीफ

सचिन तेंदुलकर ने की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ की तारीफ

सचिन तेंदुलकर ने भारत को इसी वर्ष अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ की जमकर तारीफ की है. भारत ने अंडर-19 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर पृथ्वी शॉ की अगुवाई में खिताब अपने नाम किया.

Advertisement
सचिन तेंदुलकर-पृथ्वी शॉ
  • March 11, 2018 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. भारतीय टीम के महान बल्लेबाज और क्रिकेट में दुनिया के आइडियल सचिन तेंदुलकर ने भारत को इसी वर्ष अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ की जमकर तारीफ की है. भारत ने अंडर-19 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर पृथ्वी शॉ की अगुवाई में खिताब अपने नाम किया. सबसे अहम बात ये है कि इस टीम के कोच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज राहुल द्रविड़ थे. सचिन तेंदुलकर ने पहली टी-20 मुंबई लीग के आयोजन के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि मैंने पृथ्वी शॉ को न्यूजीलैंड अंडर-19 विश्व कप में बैटिंग करते हुए देखा. उन्होंने जिस तरह तरक्की की है वह सच में शानदार है.बता दें कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मुंबई टी-20 लीग के ब्रांड एंबेसडर हैं. दरअसल पहले इस लीग में अर्जुन तेंदुलकर भी खेलने वाले थे, लेकिन सचिन तेंदुलकर की सलाह के बाद उन्होंने अपना नाम वापस लेने का निर्णय लिया है.

पथ्वी शॉ भारतीय टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में नॉर्थ मुंबई पैंथर्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. इस खास अवसर पर अजिंक्य रहाणे भी इस मौके पर मौजूद थे. बता दें कि रविवार से वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो रहे इस टूर्नमेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी. सचिन तेंदुलकर को इस लीग का ब्रैंड ऐम्बेसडर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इस लीग के होने से युवा प्लेयर खुद को बेहतर तरीके से अभिव्यक्त कर पाएंगे. सचिन ने कहा कि मेरी नजर में युवा खिलाड़ियों के लिए यह लीग काफी अच्छा अवसर है. सभी खिलाड़ी पहचान और अपने खेल की प्रशंसा चाहते हैं और यह लीग उन्हें ये मौका देगी. यह लीग मुंबई क्रिकेट के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी. इस अवसर पर लीग के कमिश्नर सुनील गावस्कर, मेंटॉर दिलीप वेंगसरकर भी मौजूद रहे.

अजिंक्य रहाणे बोले, विदेशी मैदानों पर भारतीय टीम यह सोचकर खेलेगी कि यह हमारा घरेलू मैदान है

Video : दोस्त के संग डांस करते हुए अचानक हुई ऐसी मौत कि लोग भी रह गए हैरान

https://youtu.be/C1lBNpu3-50

Tags

Advertisement