नई दिल्ली। स्टार युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में तूफानी पारी खेलते हुए तिहरा शतक जड़ दिया है। उन्होंने इतिहास रचने के साथ-साथ भारतीय टीम में जगह बनाने का दावा भी ठोक दिया है। पारी में 49 चौके और 4 छक्के लगाए पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे […]
नई दिल्ली। स्टार युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में तूफानी पारी खेलते हुए तिहरा शतक जड़ दिया है। उन्होंने इतिहास रचने के साथ-साथ भारतीय टीम में जगह बनाने का दावा भी ठोक दिया है।
पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि वो इस समय बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हालांकि चयनकर्ता उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। बता दें कि असम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और मुंबई को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। मुंबई की तरफ सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ बल्लेबाजी करने आए। इन्होंने 383 गेंदों पर 379 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। पृथ्वी के पास 400 रन बनाने का मौका था लेकिन ये चूक गए। इन्होंने अपने पारी में कुल 49 चौके और 4 छक्के जड़े।
इस पारी के साथ ही पृथ्वी शॉ रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इन्होंने रोहित-विराट के साथ-साथ सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा को भी पीछे छोड़ दिया है।
IND vs SRI: पहले वनडे में शतक जड़ने के बाद कोहली ने कही ये बात- ‘ मैच ऐसे खेलो, जैसे ….’