नई दिल्ली। पीएम मोदी ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के साथ चौथा टेस्ट मैच देखने अहमदाबाद के स्टेडियम में पहुंचे हैं। ये मैच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का चौथा टेस्ट मैच है। जिसको देखने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के पीएम गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे हैं।
बता दें कि दोनों देशों के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए स्टेडियम को तैयार किया गया है। वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती के 75 साल पूरे होने के मौके पर दोनों देशों के पीएम मैच देखने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान मैदान पर शीर्ष नेताओं के बड़े-बड़े पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए हैं। इस होर्डिंग्स पर “75 इयर्स ऑफ फ्रेंडशिप थ्रू क्रिकेट” लिखा हुआ है।
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती के 75 साल पूरे हो रहे हैं। इस खास मौके पर स्टेडियम में खास समारोह का आयोजन किया गया है। वहीं क्रिकेट स्टेडियम की सुरक्षा को और भी पुख्ता करने के लिए 3000 पुलिस कर्मियों की तैनाती हुई है। इसके साथ ही 1500 बसों का इंतजाम भी किया गया है।
टीम इंडिया अहमदाबाद टेस्ट को अपने नाम कर लेती है, तो टीम टेस्ट सीरीज जीतने के साथ-साथ लगातार 16वीं टेस्ट श्रृखंला जीतने का महारिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगी। हालांकि भारतीय टेस्ट टीम के पास अपने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। टीम इंडिया ने अब तक लगातार 15 टेस्ट सीरीज जीती है। ऐसे में अगर भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को भी अपने नाम कर लेता है, तो टीम इस रिकॉर्ड को और भी मजबूत कर लेगी।
म्यांमार में हालात ऐसे हो गए हैं कि डॉक्टर और टीचर बन चुकी कई महिलाएं…
बिहार के भोजपुर जिले दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 9 साल…
क्रिकेट का खेल भारत में ब्रिटिश राज के दौरान आया और देखते ही देखते ये…
संभल के बाद अब वाराणसी के एक मुस्लिम बहुल इलाके में सालों पुराना मंदिर मिलने…
रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक रक्षा बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की…
मनोज ने कहा कि 'मेरा कोई बड़ा विवाद नहीं है, लेकिन हां, मैं किसी भी…