नई दिल्ली: जब आईपीएल का सीजन देश में शुरु होता है तो खिलाड़ियों के साथ टीम मालिख भी चर्चा में बने रहते हैं. स्टेडियम में आईपीएल का मैच देखने आई भीड़ के बीच बैठे चंद हसीन चेहरे टीवी पर खूब दिखाई देते हैं और, अगर टीम की मालकिन एक्ट्रेस हो तो उसका हर अंदाज कैप्चर […]
नई दिल्ली: जब आईपीएल का सीजन देश में शुरु होता है तो खिलाड़ियों के साथ टीम मालिख भी चर्चा में बने रहते हैं. स्टेडियम में आईपीएल का मैच देखने आई भीड़ के बीच बैठे चंद हसीन चेहरे टीवी पर खूब दिखाई देते हैं और, अगर टीम की मालकिन एक्ट्रेस हो तो उसका हर अंदाज कैप्चर होता रहता है. आईपीएल क्रिकेट टीम पंजाब किंग्स की मालकिन हैं प्रीतिजिंटा (Preity Zinta). वह अपनी टीम के अधिकांश मैच में खुद स्टेडियम मौजूद रहती हैं. अपनी के हारने पर भी वह खिलाड़ियों को चीयर करने के साथ जश्न भी मनाती हैं. सिर्फ ये ही नहीं वह अपने टीम के खिलाड़ियों के लिए पराठे भी बना चुकी हैं. इस बात को वह खुद अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में बता चुकी हैं.
दरअसल प्रीतिजिंटा (Preity Zinta) से उनके एक फैन ने एक्स पर सवाल किया कि क्या वह अपनी टीम पंजाब किंग्स के लिए अब भी आलू के पराठे बनातीं हैं. यह सवाल जब प्रीतिजिंटा यूजर के साथ चैट कर रही थी तब उसने पूछा .जिसके जवाब में प्रीतिजिंटा ने कहा कि सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है वो भी साउथ अफ्रीका में जिसके बाद उन्होंने दोबारा कुछ नहीं बनाया है.अपने जवाब में प्रीति जिंटा ने आगे लिखा कि वो खुद एक बहुत बड़ी फूडी हैं. और उनको अपनी पसंद का खाना बनाना और खाना पसंद है. जब भी उनको अपनी पसंद का खाना खाने का मन होता है तब वह बनाने में लग जाती हैं.
प्रीतिजिंटा (Preity Zinta) ने साल 2009 में जब आईपीएल के दौरान एक होटल के पराठे उनको और उनकी टीम को खास पसंद नहीं आ रहे थे तब उन्होंने टीम के सामने शर्त रखी कि अगर टीम अगला मैच जीती तो वो सबके लिए पराठे बनाएंगी और टीम मैच जीती और प्रीति जिंटा ने सबके लिए पराठे बनाए. जबकि प्रीती इस बारे में बात करते हुआ कहा था कि मुझे नहीं पता था कि लड़के इतना खाते हैं. इतना सारा पराठा बनाने के बाद मैंने बहुत दिन तक आलू खाना छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- Tamanna Bhatia: तमन्ना भाटिया ने अवैध आईपीएल स्क्रीनिंग के मामले में साइबर सेल से मांगा समय, नहीं हुईं पेश