Pregnant Sania Mirza With Shoaib Malik Photo: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपने पहले बच्चे के जन्म को लेकर काफी खुश हैं. सानिया ने जब से अपने प्रेगनेंट होने के बारे में जानकारी दी है. तभी से वह लगातार मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं. सानिया मिर्जा ने अपने पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है.
नई दिल्ली: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा बहुत जल्द ही मां बनने वाली हैं. सानिया मिर्जा के फैन्स को भी उनके आने वाले बच्चे का बेसब्री से इंतजार है. सानिया मिर्जा इन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिया रहती हैं. सानिया मिर्जा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप की फोटो पोस्ट करती रहती है. अब सानिया मिर्जा ने अपने पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें को रोमांटिक अंदाज में पोज देती नजर आ रही है.
सानिया मिर्जा ने फोटो में शोएब के कंधों पर हाथ रखा हुआ है. सानिया मिर्जा इस फोटो में बेहद खूबसूरत लग रही है. सानिया मिर्जा इस फोटो में सफेद कलर का आउटफिट पहना है. वहीं शोएब मलिक ने काले रंग की जर्सी में दिख रहे हैं.
सानिया मिर्जा की कुछ फोटो इससे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसमें वो शोएब मलिक के साथ किसी रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए दिखाई दी थीं. सानिया मिर्जा की कुछ फोटो इससे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसमें वो शोएब मलिक के साथ किसी रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए दिखाई दी थीं. है. सानिया मिर्जा और शोएब मलिक इस दौरान राजस्थानी थाली का लुफ्त उठाते नजर आए थे.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले समाप्त हुए एशिया कप 2018 में भारत और पाकिस्तान की टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा थी, जिसे भारत ने अपने नाम किया. इस दौरान भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी खेला गया था. सुपर फोर में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान जब शोएब मलिक बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे तो उस वक्त भारत के कुछ क्रिकेट फैंस ने उनके लिए सम्मान दिखाया. जैसे ही शोएब मलिक बाउंड्री लाइन पर आए इंडियन फैंस ने उन्हें जीजू-जीजू कहकर पुकारना शुरू कर दिया था.
https://www.instagram.com/p/Bo3rlseFnS8/?hl=en&taken-by=mirzasaniar
https://www.instagram.com/p/Bo4E1EnFLRZ/?hl=en&taken-by=mirzasaniar
https://www.instagram.com/p/BowCDunh7oO/?taken-by=theviralbollywoodnews
https://www.instagram.com/p/BowCJuphAwT/?taken-by=theviralbollywoodnews
एशिया कप 2018: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले ट्रोलर्स से परेशान सानिया मिर्जा ने छोड़ा सोशल मीडिया