नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको विदेश की धरती पर दिए गए विवादित बयान के लिए देश से निकाल कर बाहर फेंक देना चाहिए।
मध्यप्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी द्वारा विदेश की धरती पर दिए गए विवादास्पद बयान के लिए देश से निकाल कर बाहर फेंक देना चाहिए।
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाउस ऑफ कॉमन्स परिसर में स्थित ग्रैंड कमेटी रूम में विपक्षी दल लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान इन्होंने ब्रिटिश सांसदों से कहा था कि, भारत की लोकसभा में अक्सर विपक्ष की माइक को खामोश करा दिए जाते हैं।
गौरतलब है कि राहुल गांधी द्वारा विदेश में दिए गए बयान से भड़की भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने दावा किया कि, चाणक्य ने कहा था कि, “विदेश महिला से उत्पन्न पुत्र कभी भी देशभक्त नहीं हो सकता और राहुल गांधी ने इसको सच साबित कर दिया है।” बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि, आप हमारे भारत के नहीं है, हमने मान लिया है ऐसा इसलिए क्योंकि आपकी माताजी इटली की हैं।
भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके शर्मा ने कहा कि, प्रज्ञा ठाकुर मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी हैं। दरअसल प्रज्ञा ठाकुर पर महाराष्ट्र के मालेगांव में 29 सितंबर 2008 में हुए बम विस्फोटों के संबंध में मामला दर्ज है। इस विस्फोट में 6 लोगों की मौत हुई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे।
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…