दिल्ली। भारत को 1 जुलाई से शुरु होने वाले टेस्ट मैच को इंग्लैंड के एजबेस्टन स्टेडियम में खेलना है। जिसके तैयारी के लिए लेस्टरशायर के खिलाफ एक अभ्यास मैच आयोजन किया गया है। इस चार दिवसीय मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 […]
दिल्ली। भारत को 1 जुलाई से शुरु होने वाले टेस्ट मैच को इंग्लैंड के एजबेस्टन स्टेडियम में खेलना है। जिसके तैयारी के लिए लेस्टरशायर के खिलाफ एक अभ्यास मैच आयोजन किया गया है। इस चार दिवसीय मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 364 रन बना लिए हैं। भारत ने विराट, अय्यर और जडेजा के अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 366 रन की बढ़त बना ली है।
बता दें कि तीसरे दिन भारत के बल्लेबाजों ने पिच पर जमकर रन बनाए। इंडिया टीम ने दूसरी पारी में 80 रन पर 1 विकेट से आगे खेलना शुरु किया था, श्रीकर भरत 31 और हनुमा विहारी 9 रन के आगे खेलना शुरु किया। दोनों ने मिलकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया, लेकिन 101 के टीम स्कोर पर हनुमा विहारी आउट हुए, उन्होंने 20 रन बनाए। इसके बाद 118 के स्कोर पर नवदीप सैनी ने श्रीकर भरत को बुमराह के हांथो कैच करवाया। इसके बाद रवींद्र जडेजा बैटिंग करने उतरे जो अपना खाता खोले बगैर आउट हो गये। भारत का स्कोर इस समय 118 पर 4 था।
जडेजा के बाद श्रेयस अय्यर नें शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश कि। लेकिन 30 रन के निजी स्कोर पर अय्यर रन आउट हो गये। 203 के स्कोर पर शार्दुल को कमलेश नागरकोटी ने बोल्ड करके भारत को पांचवा झटका दिया। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने 22 रन बनाकर चलते बने। विराट कोहली ने शानदार 67 रन बनाये, कोहली को बुमराह ने कैच आउट करवाया। इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने अय्यर और जडेजा को दोबारा बल्लेबाजी का मौका दिया, जिसके बाद दोनो ने अर्धशतक बनाया। अय्यर ने 62 रन और जडेजा ने 56 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मौहम्मद सिराज 1 रन बना कर नाबाद रहें।