नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया में तनातनी की खूब खबरें सामने आ रही हैं. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच मतभेद की खबरें सोशल मीडिया पर लगातार जारी है. दरअसल रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी व अभिनेत्री अनुष्का को अनफॉलो कर दिया है जिसके बाद से ये मामला और गरमाता जा रहा है. सोशल मीडिया पर तरह तरह की बातें की जा रही हैं. ऐसे में जानिए आखिर विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच मतभेद है क्यों और क्यों उन्होंने अनफॉलो किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा ने हाल में ही अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. बता दें न्यूजीलैंड के द्वारा वर्ल्ड कप में मिली करारी हार के बाद से ही इस तनाव ने जन्म लिया है. इसके बाद से ही टीम इंडिया अंदर ही अंदर दो गुट में बंट गई है. बताया जा रहा है कि एक धड़ा विराट कोहली के साथ तो दूसरा रोहित शर्मा के साथ. वर्ल्ड कप में विराट कोहली और रवि शास्त्री द्वारा लिए गए फैसलों से लगातार रोहित शर्मा और उनके समर्थक नाराज चल रहे हैं.
दूसरा कारण ये हो सकता है कि रोहित शर्मा और उनके ओपनिंग जोड़ीदार शिखर धवन ने विराट कोहली से जुड़ी मैनेजमेंट कंपनी छोड़ दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कंपनी को छोड़ने के बाद से ही दोनों बल्लेबाजों में कलह शुरू हुई थी. ये मामला इतना बढ़ गया है कि हाल में ही सीओए ने भी दोनों को लेकर कहा था कि इन्हें लेकर सब खबरें अफवाह हैं.
दूसरा कारण ये हो सकता है कि रोहित शर्मा और उनके ओपनिंग जोड़ीदार शिखर धवन ने विराट कोहली से जुड़ी मैनेजमेंट कंपनी छोड़ दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कंपनी को छोड़ने के बाद से ही दोनों बल्लेबाजों में कलह शुरू हुई थी. ये मामला इतना बढ़ गया है कि हाल में ही सीओए ने भी दोनों को लेकर कहा था कि इन्हें लेकर सब खबरें अफवाह हैं.
तीसरे कारण की बात करें, तीसरा कारण ये हो सकता है कि मीडिया रिपोर्ट्स में शुरू से ही ये खबरें रही हैं कि रोहित शर्मा निजी तौर पर भी विराट कोहली को पसंद नहीं करते हैं. कहा तो ये भी जाता है कि दोनों में ही शुरू से ही एक दूसरे को पसंद नहीं करते हैं.
रविवार सुबह दिल्ली में कोहरे की घनी परत छाई रही, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में उड़ान…
मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा- मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा दिए गए ज्ञापन से मेरा कोई लेना-देना…
5 जनवरी 2025 के राशिफल के अनुसार, कुछ राशियों के जातकों को राहु के प्रभाव…
दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार सुबह घने…
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में शनिवार को एक घर के सेप्टिक टैंक में चार शव…
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले…