नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच टीम इंडिया की पहली पारी महज 46 रनों पर सिमट गई. होम ग्राउंड में टीम इंडिया की इस तरह की स्थिति चौंकाने वाली है. बता दें ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं टीम इंडिया के […]
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच टीम इंडिया की पहली पारी महज 46 रनों पर सिमट गई. होम ग्राउंड में टीम इंडिया की इस तरह की स्थिति चौंकाने वाली है. बता दें ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाजों का बुरा हाल रहा. जिसके बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रहे अजिंक्य रहाणे . कुछ साल पहले उन्हें भारतीय टीम के कप्तानी तक का जिम्मा दिया गया. हालांकि वे ड्राप हुए जिसके बाद वापसी नहीं कर पाए हैं.
View this post on Instagram
इसी बीच अजिंक्य रहाणे की एक पोस्ट जमकर वायरल हो रही है. रहाणे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा की है जो जमकर वायरल हो रही है. उन्होंने पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “स्ट्राइक के लिए तैयार हूं” क्रिकेट फैंस इस वीडियो को भारतीय टीम के प्रदर्शन से जोड़कर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में नेटीजन टीम इंडिया के बल्लेबाजी पर जमकर कमेंट कर रहे. कुछ ने ये भी कहा कि रहाणे जानते हैं उन्हें कब सुर्खियां बटोरनी है. कुछ लोग बोले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रहाणे और पुजारा को टीम में वापसी से शामिल करना चाहिए.
अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. हालांकि उस मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. फैंस डिमांड कर रहे हैं कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तक रहाणे को टीम इंडिया में वापस लाया जाए. बता दें कि रहाणे का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 मैचों में 1225 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 2 शतक 6 अर्धशतक जड़े हैं.