मैड्रिड. हाल ही में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रियल मेड्रिड का साथ छोड़कर जुवेंटस का हाथ थामा है. पिछले कुछ समय से टैक्स चोरी मामले को लेकर परेशान चल रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए राहत की खबर है. दरअसल रोनाल्डो ने स्पेन में टैक्स चोरी के मामले में 1.9 करोड़ यूरो (2.2 करोड़ डॉलर, 1.5 अरब रुपये) की मोटी रकम अदा कर मामले को सुलझा लिया है.
अभियोजन पक्ष ने कहा है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सलाहकारों और आयकर अधिकारियों के बीच मामला सुलझ गया है जिसके अनुसार अब क्रिस्टियानो रोनाल्डो को जेल की 2 साल की सजा नहीं काटनी पड़ेगी, लेकिन उन्हें इसके लिए भारी हर्जाना देना पड़ेगा. आमतौर पर स्पेन में 2 साल की सजा पाने वाले अहिंसक अपराधों में पहली बार के अपराधियों को पर सजा नहीं दी जाती. इस मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो पिछले साल जुलाई में अदालत के समक्ष पेश भी हुए थे.
बता दें कि स्पेन के अधिकारियों ने 2014 में उन पर कर अदा करने में हेराफेरी का आरोप लगाया था. गौरतलब है कि पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने साल 2009 में इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड से रियल मैड्रिड को ज्वाइन किया था, इसके लिए उन्होंने 80 मिलियन पाउंड का करार किया था. इस क्लब की तरफ से खेलते हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा 451 गोल दागे थे.
स्पैनिश क्लब रियल मैड्रिड ने दो ला लीगा और चार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब जीते हैं. इटली के जुवेंतस क्लब ने रोनाल्डो को 12.32 करोड़ डॉलर में अपने साथ जोड़ा है. रियल मैड्रिड-जुवेंतस दोनों क्लबों के बीच ट्रांसफर पर समझौता 12.32 करोड़ डॉलर पर हुआ है. रोनाल्डो ने जुवेंतस के साथ चार साल कार करार किया है.
होटल स्टॉफ की खातिरदारी से खुश होकर स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दी 16 लाख की टिप
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…