नई दिल्ली: एशियन गेम्स के महिला क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला हांगझोउ में खेला जा रहा। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे घुटने टेकते नजर आई। बांग्लादेश की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 17.5 […]
नई दिल्ली: एशियन गेम्स के महिला क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला हांगझोउ में खेला जा रहा। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे घुटने टेकते नजर आई। बांग्लादेश की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 17.5 ओवर में ही 51 रन पर ऑलऑउट हो गई।
बता दें कि भारत के खिलाफ बांग्लादेश का टी20 में यह सबसे कम स्कोर है। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए। इस मुकाबले में बांग्लादेश की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी क फैसला किया था। लेकिन भारत की तरफ से पहले गेंदबाजी कर रही पूजा ने पहले ही गेंद पर शती रानी को विकेट के पीछे ऋचा घोष के हाथों कैच आउट करवा कर बांग्लादेशी कप्तान के पहले बैटिंग के फैसले को गलत साबित कर दिया।