7 छक्के मारकर पोलार्ड ने मचाया धूम, केकेआर को दिलाी जीत, 188 रनों का था लक्ष्य

नई दिल्ली: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के एक मैच में कीरोन पोलार्ड ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. उन्होंने 7 छक्के लगाकर अपनी टीम को मुश्किल मैच में जीत दिलाई. वहीं मंगलवार को सेंट लूसिया किंग्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच मैच हुआ. इस मैच में सेंट लूसिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रनों का […]

Advertisement
7 छक्के मारकर पोलार्ड ने मचाया धूम, केकेआर को दिलाी जीत, 188 रनों का था लक्ष्य

Zohaib Naseem

  • September 11, 2024 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के एक मैच में कीरोन पोलार्ड ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. उन्होंने 7 छक्के लगाकर अपनी टीम को मुश्किल मैच में जीत दिलाई. वहीं मंगलवार को सेंट लूसिया किंग्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच मैच हुआ. इस मैच में सेंट लूसिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में नाइट राइडर्स ने 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया. इस मैच में पोलार्ड अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर छाए रहे.

 

27 रनों की जरूरत

 

कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ट्रिनबागो को जीत अपने नाम करने के लिए 11 गेंदों में 27 रन मारनी थी. पोलार्ड ने चार छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई. वहीं उन्होंने 19 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए. पोलार्ड की पारी में कुल 7 छक्के शामिल रहे। सेंट लूसिया के लिए फोर्डे 19वां ओवर लेकर आए। उनके ओवर की पहली गेंद डॉट रही. इसके बाद पोलार्ड ने छक्का जड़ा. इसके बाद तीसरी गेंद भी डॉट रही. लेकिन इस ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर छक्के लगे. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने चौका लगाया.

 

187 रन बनाए

 

सेंट लूसिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए. इस दौरान रोस्टन चेज़ ने नाबाद 56 रन बनाए. उन्होंने 40 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के लगाए. चार्ल्स ने 14 गेंदों में 29 रन बनाए.

 

छह छक्के लगाए

 

जबकि कप्तान डु प्लेसिस ने 34 रनों का योगदान दिया. जवाब में नाइट राइडर्स ने 19.1 ओवर में मैच जीत लिया। शाकारे पेरिस ने टीम के लिए अर्धशतक लगाया. उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक चौका और छह छक्के लगाए. निकोलस पूरन ने 12 गेंदों में 17 रन बनाए.

 

ये भी पढ़ें: BJP जब तक है, कोई छू नहीं सकता… USA में दिए गए बयान पर अमित शाह ने दिया राहुल को चैलेंज

 

Advertisement