भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच में रोहित शर्मा ने 43 गेंदों पर 12 चौके और 10 छक्को की मदद से 118 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के साथ ही रोहित ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. इस मैच के शुरू होने से कुछ समय पहले गौरव कपूर ने 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' का अपना एपिसोड रिलीज किया. इस शो में रोहित शर्मा ने अपने जीवन से जुड़ी कुछ बेहद दिलचस्प बातों का जिक्र किया.
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच जीतकर टीम इंडिया ने श्रृंखला पर कब्जा जमाया. मध्य प्रदेश के होल्कर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा ने 43 गेंदों पर 12 चौके और 10 छक्को की मदद से 118 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के साथ ही रोहित ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. इस मैच के शुरू होने से कुछ समय पहले गौरव कपूर ने ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ का अपना एपिसोड रिलीज किया. इस शो में रोहित शर्मा ने अपने जीवन से जुड़ी कुछ बेहद दिलचस्प बातों का जिक्र किया. इस शो में रोहित शर्मा ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि जब वह बचपन में क्रिकेट खेल रहे थे तो बल्लेबाजी करते समय उसके शॉट से एक पड़ोसी के घर का शीशा टूट गया. उस वक्त पुलिस आई, वह उन्हें जेल में भेजना चाहती थी.
रोहित शर्मा ने बताया कि मेरे परिवार को क्रिकेट हमेशा से बहुत पसंद रहा है. उन्होंने कहा मैंने बचपन में क्रिकेट खेलते समय बहुत से घरों के बहुत सारे शीशे तोड़े. रोहित ने बताया एक बार तो उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत तक दे दी गई थी. शो में रोहित शर्मा ने बताया कि बचपन में उन्हें क्रिकेट न खेलने के लिए पुलिस ने धमकी दी थी. उन्होंने बताया कि वह हर रोज अपनी बिल्डिंग के नीचे हमेशा क्रिकेट खेला करते थे, वह किसी न किसी का शीशा तोड़ दिए करते थे.
https://www.instagram.com/p/BdBFMpIgZby/?hl=hi&taken
One of the most fun interviews I’ve ever done https://t.co/pDASlAM1pg https://t.co/1feNsD85Mu
— Rohit Sharma (@ImRo45) December 23, 2017
रोहित शर्मा ने बताया कि उन्हें उस समय क्रिकेट खेलने के लिए मना किया गया. मना करने के बावजूद जब वह नहीं मानें तो पड़ोसियों ने पुलिस से उनकी शिकायत कर दी. उन्होंने बताया कि एक पुलिस अधिकारी ने मेरे पास आकर मुझे धमकाया और कहा कि आगे से ऐसा कुछ भी हुआ तो हम तुम्हे जेल के अंदर कर भेज देंगे. उसके बाद हम घर के बाहर खेलने की बजाय मैदान पर जाकर क्रिकेट खेलने लगे, लेकिन हमने क्रिकेट खेलना कभी नहीं छोड़ा.
Ashes 2017: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, मिचेल स्टार्क का खेलना मुश्किल
India vs Sri lanka: श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने के इरादे से आज मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम