Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन बोले-कपिल देव से नहीं हो सकती हार्दिक पांड्या की तुलना

पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन बोले-कपिल देव से नहीं हो सकती हार्दिक पांड्या की तुलना

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की तुलान महान खिलाड़ी कपिल देव से की जाने पर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कोई दूसरा कपिल देव हो ही नहीं सकता है.

Advertisement
  • January 30, 2018 6:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलकाता. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की तुलान महान खिलाड़ी कपिल देव से की जाने पर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कोई दूसरा कपिल देव हो ही नहीं सकता है. अजहरुद्दीन से जब दोनों खिलाड़ियों की तुलना को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा करना सही नहीं है, यह अच्छी बात नहीं है क्योंकि दूसरा कपिल देव पैदा ही नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि कपिल देव एक एक दिन में 20-25 ओवर डालते थे. आज कई गेंदबाज ऐसा नहीं कर सकते हैं. बता दें कि हार्दिया पांड्या ने हाल ही टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है.

भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे व अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मिली 63 रनों से जीत की तारीफ की. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर साउथ अफ्रीका ने 2-1 से कब्जा जमाया. केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 72 रन से हराया था. सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टेस्ट में अफ्रीका ने भारत को 135 रनों से हरा दिया. टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका पर 63 रनों की धमाकेदार जीत हासिल करते हुए सीरीज में क्लीन स्विप होने से बच गई. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ की. उन्होंने कहा कि विराट ने टेस्ट सीरीज में अच्छा काम किया. कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड काफी अच्छे हैं.

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर माइकल होल्डिंग ने टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर उठाए सवाल

अंडर-19 वर्ल्ड कप: पाकिस्‍तान के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत के हीरो शुभमन गिल, बना दिया ये रिकॉर्ड

Tags

Advertisement