September 20, 2024
  • होम
  • विनेश को न्याय दिलाकर रहेंगे PM मोदी, पेरिस कोर्ट में भेजा भारत का सबसे महंगा वकील

विनेश को न्याय दिलाकर रहेंगे PM मोदी, पेरिस कोर्ट में भेजा भारत का सबसे महंगा वकील

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : August 9, 2024, 8:23 am IST

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट की अर्जी पर आज सुनवाई होगी। ओवरवेट के कारण अयोग्य करार दी गईं विनेश को लेकर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 1:30 बजे सुनवाई करेगा। भारत की तरफ से केस की पैरवी वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे करेंगे।

पाकिस्तान को दी थी शिकस्त

बता दें कि हरीश साल्वे ने महज 1 रुपये में ही पड़ोसी पाकिस्तान की नाक में दम कर दिया था। हरीश साल्वे ने विनेश फोगाट का केस लड़ने पर हामी भर दी है। अब खेल पंचाट न्यायालय में विनेश की तरफ से लड़ते दिखाई देंगे। भारतीय दल सुनवाई के लिए किसी नामी और बड़े वकील को ढूंढ रहा था। इसके लिए उन्होंने CAS से अतिरिक्त समय की भी मांग की थी। हरीश साल्वे इंटरनेशनल कोर्ट में भारत की तरफ से कुलभूषण जाधव का केस लड़ चुके हैं। लाखों रुपये फीस लेने वाले हरीश साल्वे ने कुलभूषण जाधव के केस में सिर्फ 1 रुपये फीस ली थी। अपनी दलीलों से उन्होंने इंटरनेशन कोर्ट में पाकिस्तान को पानी पिला दिया था।

विनेश ने छोड़ी कुश्ती

गोल्ड जीतने के इरादे से अखाड़े में उतरी विनेश टूट गईं हैं। उन्होंने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। विनेश ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई और मैं हार गई। माफ़ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं। इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी।

 

अरशद नदीम: राजमिस्त्री का वो बेटा… जिसने ऐसा जैवलिन फेंका, पेरिस के आसमान में हो गया छेद! 

दो बच्चों के बाप हैं अरशद नदीम, परिवार की गरीबी और टूटा घर देखेंगे तो रो पड़ेंगे!

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन