नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) ने WPL ( वुमेंस प्रीमियर लीग ) के पहले सीजन के ऑक्शन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. आईपीएल की तर्ज पर वुमेंस प्रीमियर लीग इस साल 4 मार्च से 26 मार्च तक मुंबई में होगा. इस टूर्नामेंट के पहले सीजन के लिए ऑक्शन का […]
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) ने WPL ( वुमेंस प्रीमियर लीग ) के पहले सीजन के ऑक्शन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. आईपीएल की तर्ज पर वुमेंस प्रीमियर लीग इस साल 4 मार्च से 26 मार्च तक मुंबई में होगा. इस टूर्नामेंट के पहले सीजन के लिए ऑक्शन का आयोजन कहां और कब होगा और कितने खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है, इसकी जानकारी अब सामने आ गई है.
IPL की तरफ से जारी मीडिया रिलीज में बताया गया है कि वुमेंस प्रीमियर लीग के सभी मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम और डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे. वुमेंस प्रीमियर लीग के प्लेयर ऑक्शन की लिस्ट में कुल 409 क्रिकेटरों को जगह मिली है. 13 फरवरी को मुंबई में वुमेंस प्रीमियर लीग का ऑक्शन आयोजित होगा.
वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए कुल 1525 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें से 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय खिलाड़ी है और 163 विदेशी खिलाड़ी है. 202 कैप्ड खिलाड़ी है और 199 अनकैप्ड खिलाड़ी है.
इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने मुंबई की टीम को 912.99 करोड़ में खरीदा था. वहीं अडानी स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने अहमदाबाद की टीम को 1289 करोड़ रूपये में खरीदा था. वहीं रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्टस प्राइवेट लि. ने 901 करोड़ रूपये की बोली लगाकर बेंगलुरु को खरीदा था. जेएसडब्लू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लि. ने 810 करोड़ रुपये की बोली लगाई और दिल्ली की टीम को खरीद लिया. सबसे सस्ते में लखनऊ के टीम की बोली लगी, उसको कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने 757 करोड़ रूपये में खरीदा. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस लीग के साथ 4666.99 करोड़ रुपये की कमाई और करेगा. महिला आईपीएल 4 से 26 मार्च के बीच होगा. इसके खत्म होने के बाद पुरूषों का आईपीएल शुरू होगा.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद