Mahakal: अफगानिस्तान से मैच जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पहुंचे उज्जैन महाकाल के दर्शन करने

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने सोमवार सुबह मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में हिस्सा लिया, और वो नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए, और इस मंदिर में देशभर से बड़ी संख्या में महाकाल भक्तों का आना जारी है. […]

Advertisement
Mahakal: अफगानिस्तान से मैच जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पहुंचे उज्जैन महाकाल के दर्शन करने

Shiwani Mishra

  • January 15, 2024 10:27 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने सोमवार सुबह मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में हिस्सा लिया, और वो नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए, और इस मंदिर में देशभर से बड़ी संख्या में महाकाल भक्तों का आना जारी है. बता दें कि रविवार को इंदौर में भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच में भारतीय टीम की जीत के बाद भारतीय टीम के चार खिलाड़ी उज्जैन पहुंचे. रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा ने नंदी हॉल से भगवान महाकाल की आरती देखी और आशीर्वाद प्राप्त किया. Indian Cricket Team Players Reached Mahakal After Winning Match Against Afghanistan; Bhasma Aarti, Nandi Hall - Amar Ujala Hindi News Live - Mahakal :अफगानिस्तान से मैच जीत कर महाकाल पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम

मैच जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची महाकाल के दर्शन करने

सोमवार सुबह बाबा मोहकल भस्म आरती मैच देखने के बाद मीडिया से बात करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जितेश शर्मा ने कहा कि मैं बाबा महाकाल का भक्त हूं और जब भी समय मिलता है बाबा के दर्शन करता हूं और कहा कि , मुझे यहां आकर बहुत अद्भुत आनंद की प्राप्ति होती है. हालांकि पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन करने वाले रवि बिश्नोई ने कहा कि उन्होंने विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर और यहां होने वाली भस्म आरती के बारे में सुना था, लेकिन आज पहली बार इसमें शामिल होने का अवसर मिला है. वहाँ मुझे उनकी दिव्य आरती एवं दर्शन प्राप्त हुए है. दरअसल अन्य खिलाड़ी भी बाबा महाकाल के दर्शन से खुश दिखे.

इसके बाद वो बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखे, और नंदी हॉल में विराजमान होकर भस्म आरती देख रहे थे, और बाबा का आशीर्वाद भी लिया. दरअसल टीम इंडिया की जीत के बाद चारों प्रतिभागी बहुत खुश नजर आ रहे थे. हालांकि करीब दो घंटे तक भस्म आरती में शामिल होने के बाद सभी लोग इंदौर के लिए रवाना हो गए.

Oscars Awards: जानें ऑस्कर लाइब्रेरी में ‘Joram’ के साथ इन भारतीय फिल्मो को मिली जगह

Advertisement