नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का रोमांच धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. BCCI ने ऑक्शन की तारीख और स्थान की घोषणा कर दी है. सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन होगी, जिसमें कुल 1,574 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ियों में 1,165 भारतीय और 409 विदेशी शामिल हैं. यह संख्या IPL 2024 की ऑक्शन से काफी अधिक है, जहां 1,166 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. खास बात यह है कि इस बार इटली और अमेरिका के खिलाड़ियों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है.
320 कैप्ड खिलाड़ियों में 48 भारतीय और 272 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा 1,224 अनकैप्ड खिलाड़ियों में 152 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं जो पिछले सीजन में आईपीएल का हिस्सा थे। इसके अलावा 30 एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों ने भी मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. इसके अलावा 965 और अनकैप्ड भारतीय शामिल हैं. बाकी अंतरराष्ट्रीय अनकैप्ड खिलाड़ियों में 104 खिलाड़ी और 3 खिलाड़ी शामिल हैं जो पिछले सीजन में आईपीएल का हिस्सा थे.
1. अफगानिस्तान – 29
2. ऑस्ट्रेलिया – 76
3. बांग्लादेश – 13
4. कनाडा – 4
5. इंग्लैंड – 52
6. आयरलैंड – 9
7. इटली – 1
8. नीदरलैंड – 12
9. न्यूजीलैंड – 39
10. स्कॉटलैंड – 2
11. दक्षिण अफ्रीका – 91
12. श्रीलंका – 29
13. यूएई – 1
14. यूएसए – 10
15. वेस्टइंडीज – 33
16. जिम्बाब्वे – 8
17. भारतीय – 1,165
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में केवल 204 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा. आईपीएल की सभी 10 टीमों के पास कुल 204 स्लॉट खाली हैं, जिन्हें भरने के लिए टीमें बोली लगाएंगी. इस तरह रजिस्ट्रेशन कराने वाले कुल 1574 खिलाड़ियों में से सिर्फ 204 खिलाड़ी ही खरीदे जाएंगे. एक फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ी ही खरीद सकती है.
Also read…
विराट कोहली के जन्मदिन पर अनुष्का शर्मा ने दिखाई बेटे अकाय की पहली झलक