एक खिलाड़ी जो हो रहा लगातार इग्नोर, फिर भी दर्ज है उसके नाम ये रिकॉर्ड

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य कहे जाने वाले इशान किशन इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. सभी उम्मीद कर रहे थे कि इशान किशन को गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम में जगह मिल सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एक बार फिर वो टीम चुनने के दौरान नजरअंदाज […]

Advertisement
एक खिलाड़ी जो हो रहा लगातार इग्नोर, फिर भी दर्ज है उसके नाम ये रिकॉर्ड

Aniket Yadav

  • July 24, 2024 11:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य कहे जाने वाले इशान किशन इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. सभी उम्मीद कर रहे थे कि इशान किशन को गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम में जगह मिल सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एक बार फिर वो टीम चुनने के दौरान नजरअंदाज कर दिए गए.

इशान ने जड़ा था फास्टेस्ट डबल हंड्रेड

इशान किशन मैदान पर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. ऐसा ही उनका प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ आया था जब उन्होंने 126 गेंदों में 200 जड़ डाले थे. क्रिकेट इतिहास में इशान किशन द्वारा लगाया गया ये दोहरा शतक सबसे तेज दोहरा शतक है. दूसरा सबसे तेज शतक ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने लगाया था जब उन्होंने 128 गेंदों में 200 रन बनाए थे.

 

लंबे समय से टीम से बाहर

इशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. दरअसल उन्होंने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच अक्टूबर 2023 में खेला था और आखिरी टी20 मैच 28 नवंबर 2023 को खेला था जिसके बाद वो टीम इंडिया में जगह बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. हालांकि अभी उन्हें टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे ओपनिंग बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पुरुष क्रिकेट के नक्शे कदम पर चल रहीं महिलाएं, एशिया कप में लगाई जीत की हैट्रिक

अगस्त्य से मिलने को तड़प रहे हार्दिक, नताशा की पोस्ट पर किया कॉमेंट

Advertisement