हैदराबाद. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में आज 12 मई (रविवार) को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये फाइनल मैच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस मुकाबले को जीतने के लिए दोनों टीमें जोरदार टक्कर होगी. आईपीएल 12वें सीजन की विजेता टीम चौथी बार आईपीएल खिताब जीतेगी. आज का मैच मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड के लिए काफी अहम है. कीरोन पोलार्ड का 12 मई को बर्थडे होता है. वह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. पोलार्ड मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी हैं. खास बात ये है कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम हमेशा पोलार्ड के बर्थडे पर मैच में विजयी रही.
12 मई 2009
साल 2009 में इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन साउथ अफ्रीका में हुआ. 12 मई 2009 को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच सेंचुरियन में मैच खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से मात दी. हालांकि साल 2009 में कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं थे.
12 मई 2012
साल 2012 में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता में मुकाबला हुआ. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से शिकस्त दी. कीरेन पोलार्ड को इस मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होने 4 ओवर की गेंदबाजी में 29 रन देकर 1 विकेट लिया. यह पहला मौका था जब कीरोन पोलार्ड अपने बर्थडे के दिन मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे और मैच में टीम को जीत मिली.
12 मई 2014
आईपीएल 2014 में 12 मई को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ दोनों टीमों के बीच ये मैच हैदराबाद में खेला गया. पोलार्ड के बर्थडे के दिन खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से रौंदा. इस मैच में पोलार्ड ने 7 गेंदों पर 6 रन बनाए और बॉलिंग में उन्हों मौका नहीं दिया गया.
इस तरह मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल में पोलार्ड के बर्थडे के दिन अब तक तीन मैच खेले हैं और इन सभी मैचों में मुंबई इंडियंस को जीत मिली है. आईपीएल 2019 का फाइनल एक बार फिर 12 मई को है अब देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ये दिन मुंबई इडियंस के लिए लकी साबित होगा या फिर ये तिलिस्म टूटेगा.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…