Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2019 Final MI vs CSK: आईपीएल में कीरोन पोलार्ड के बर्थडे पर हमेशा जीती है मुंबई इंडियंस, क्या आज भी चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में देगी शिकस्त

IPL 2019 Final MI vs CSK: आईपीएल में कीरोन पोलार्ड के बर्थडे पर हमेशा जीती है मुंबई इंडियंस, क्या आज भी चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में देगी शिकस्त

IPL 2019 Final MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का खिताबी मुकाबला आज 12 मई (रविवार) मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड के लिए ये खास दिन है. आज वह अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ये एक संयोग ही है कि जब 12 मई को कीरोन पोलार्ड के बर्थडे के दन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मुकाबला खेला तो उसमें हमेशा विजयी रही है.

Advertisement
IPL 2019 MI vs CSK Final
  • May 12, 2019 3:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में आज 12 मई (रविवार) को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये फाइनल मैच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस मुकाबले को जीतने के लिए दोनों टीमें जोरदार टक्कर होगी. आईपीएल 12वें सीजन की विजेता टीम चौथी बार आईपीएल खिताब जीतेगी. आज का मैच मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड के लिए काफी अहम है. कीरोन पोलार्ड का 12 मई को बर्थडे होता है. वह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. पोलार्ड मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी हैं. खास बात ये है कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम हमेशा पोलार्ड के बर्थडे पर मैच में विजयी रही.

12 मई 2009

साल 2009 में इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन साउथ अफ्रीका में हुआ. 12 मई 2009 को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच सेंचुरियन में मैच खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से मात दी. हालांकि साल 2009 में कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं थे.

https://youtu.be/7BVtzTcEHR0

12 मई 2012

साल 2012 में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता में मुकाबला हुआ. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से शिकस्त दी. कीरेन पोलार्ड को इस मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होने 4 ओवर की गेंदबाजी में 29 रन देकर 1 विकेट लिया. यह पहला मौका था जब कीरोन पोलार्ड अपने बर्थडे के दिन मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे और मैच में टीम को जीत मिली.

12 मई 2014

आईपीएल 2014 में 12 मई को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ दोनों टीमों के बीच ये मैच हैदराबाद में खेला गया. पोलार्ड के बर्थडे के दिन खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से रौंदा. इस मैच में पोलार्ड ने 7 गेंदों पर 6 रन बनाए और बॉलिंग में उन्हों मौका नहीं दिया गया.

https://youtu.be/_avP5YenOuA

इस तरह मुंबई इंडियंस  की टीम ने आईपीएल में पोलार्ड के बर्थडे के दिन अब तक तीन मैच खेले हैं और इन सभी मैचों में मुंबई इंडियंस को जीत मिली है.  आईपीएल 2019 का फाइनल एक बार फिर 12 मई को है अब देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ये दिन मुंबई इडियंस के लिए लकी साबित होगा या फिर ये तिलिस्म टूटेगा.

IPL 2019 Final MI vs CSK: आईपीएल के फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ गरजता है महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला, रोहित शर्मा भी कम नहीं, देखें रिकॉर्ड

IPL 2019 Final MI vs CSK: आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए लकी है 12 मई, फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कैसे देंगे चुनौती

 

Tags

Advertisement