Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Photos: सुपमॉडल रही हैं डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस, शादी से पहले कर चुकी हैं 6 लोगों को डेट

Photos: सुपमॉडल रही हैं डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस, शादी से पहले कर चुकी हैं 6 लोगों को डेट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर की वाइफ के शादी से पहले 6 अफेयर रह चुके हैं. वर्ष 2015 में डेविड वार्नर ने सुपर मॉडल कैंडिस फैलजन से शादी की थी. 2015 में जब डेविड वॉर्नर ने कैंडिस से शादी की तब तक कैंडिस उनके बेटी ईवी की मां बन चुकी थी.

Advertisement
Australian cricketer David warner wife Warner hot, sexy and bikini pics
  • March 29, 2018 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. बॉल टेंपरिंग में दोषी पाए गए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर पर एक साल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन लगाया गया है. साथ ही वॉर्नर की इस सीजन आईपीएल से भी छुट्टी हो गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं डेविड वार्नर से भी ज्यादा चर्चा में उनकी पत्नी कैंडिस फैलजन रहती हैं. डेविड वॉर्नर की वाइफ कैंडिस एक सुपर मॉडल रही हैं. उनकी खूबसूरती का पूरा ऑस्ट्रेलिया दीवाना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डेविड वॉर्नर की वाइफ के शादी से पहले 6 अफेयर रह चुके हैं. साल 2015 में डेविड वार्नर ने सुपर मॉडल कैंडिस फैलजन से शादी की थी. 2015 में जब डेविड ने कैंडिस से शादी की तब तक कैंडिस उनके बेटी ईवी की मां बन चुकी थी. शादी के बाद इनके घर दूसरी बेटी इंडी ने जन्म लिया.

कैंडिस सबसे अधिक चर्चा में उस समय आई जब उनकी और रग्बी खिलाड़ी सोन बिल विलियम्स के साथ एक टॉयलेट में सेक्शुअल एक्ट की बातें सामने आई थीं. कैंडिस की जिंदगी में 2007 की यह घटना एक काले धब्बे की तरह है, जिसे वह भुलाना चाहती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2007 में सिडनी के होटल के टॉयलेट में सोनी बिल विलियम्स के साथ संबंध बनाते हुए उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसके बाद वे सुर्खियों में आ गई थी. इस तस्वीर को उनके साथ के किसी दूसरे व्यक्ति ने लिया था.इसके बाद विलियम्स का बयान आया था कि वे उस समय काफी ज्यादा शराब के नशे में थे और उन्हें कुछ भी याद नहीं कि क्या हुआ. वहीं कैंडिस ने भी बाद में सफाई देते हुए कहा था कि नशा आपकी जिंदगी को प्रभावित करता है. हालांकि इस घटना के बाद कैंडिस अपने ब्वॉय फ्रेंड ब्रेंट स्टैक के साथ रहने और अपने करियर पर ध्यान लगाने के लिए पर्थ चली गई.

रिपोर्ट के अनुसार शादी के पहले सुपरमॉडल और सर्फर लाइफ सेवर रहीं कैंडिस के कई स्पोर्ट्स स्टार्स और सिलेब्रिटीज से रिलेशन रहे हैं. जिसमें जर्मन फुटबॉलर ब्रैट अनास्टा, ऑस्ट्रेलियन रग्बी प्लेयर मैट हैनजैक, ऑस्ट्रेलियन फुटबॉलर डेविड कार्नी, मार्कस बेगडेटिस और मैट पूल को कैंडिस शादी से पहले डेट कर चुकी हैं.शादी के बाद कैंडिस डेविड वॉर्नर के हर विदेश टूर में उनकी साथ होती हैं. कैंडिस आईपीएल सीजन में डेविड वॉर्नर के साथ भारत आ चुकी हैं.

डेविड वॉर्नर और उनकी वाइफ कैंडिस

https://www.instagram.com/p/BWtsnslFE1x/?hl=en&taken

https://www.instagram.com/p/BbL7Elol61z/?hl=en&taken

https://www.instagram.com/p/BbYVcydFjEA/?hl=en&taken-

https://www.instagram.com/p/BdXKPo9Fr8_/?hl=en&taken

https://www.instagram.com/p/BfGYSIKFPsY/?hl=en&taken-

https://www.instagram.com/p/BfHYsttlRCs/?hl=en&taken

https://www.instagram.com/p/Bfe7kE1lKSe/?hl=en&taken-

कोई पुरुष ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नहीं बना पाया टी20 में 2000 रन, इस महिला ने रचा इतिहास

IPL 2018: डेविड वॉर्नर के बाद ये हैं सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी के दावेदार

Tags

Advertisement